Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 15 जुलाई तक बढ़ाई

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से निराशा हाथ लगी है। कोर्ट ने 15 जुलाई तक के लिए उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है।

कोर्ट ने जमानत की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि सिसोदिया ने शराब नीति को बनाते हुए उसमें हेरफेर करने की कोशिश की। उनके मंत्री रहते हुए इस नीति को बनाने के लिए बनाई गई विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट को उन्होंने नजरअंदाज किया। अदालत ने यह भी देखा कि सीबीआई मामले में सिसोदिया ने जमानत को पाने के लिए ट्रिपल टेस्ट को पास नहीं किया। उन्होंने दो फोन पेश नहीं किए, जिनका वह उपयोग किया करते थे।

बता दें कि हाल ही में दिल्ली शराब घोटाला मामले में जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट से निराश हुए दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी जमानत की गुहार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने सीबीआई और ईडी मामले में जमानत की मांग करते हुई दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी।

इससे पहले 21 मई को दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई और ईडी मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। दिल्ली शराब घोटाला कांड में मनीष सिसोदिया फरवरी 2023 से तिहाड़ जेल में बंद हैं।

 

Continue Reading

नेशनल

महाराष्ट्र के पुणे में भयानक सड़क हादसा, नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला

Published

on

Loading

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में रविवार की आधी रात एक भयानक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि पुणे में फुटपाथ पर सो रहे नौ लोगों को नशे में धुत एक ड्राइवर अपने ट्रक से कुचल दिया, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। नौ लोगों में से तीन की तो मौत हो गई है, छह लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें ससून जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है।

कहा जा रहा है कि ये हादसा रविवार की रात करीब 12.30 बजे वाघोली के केसनंद फाटा इलाके में हुई जहां एक ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचल दिया था। हादसे के मृतकों की पहचान वैभवी पवार (1), वैभव पवार (2) और विशाल पवार (22) के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में मारे गए और घायल हुए सभी मजदूर परिवार थे जो अमरावती से यहां आये थे। जब ये सभी सड़क किनारे फुटपाथ पर गहरी नींद में सोए हुए थे तभी नशे में धुत एक डंपर ड्राइवर ने इन सो रहे लोगों को कुचल दिया। घायलों में तीन की हालत गंभीर है।

Continue Reading

Trending