Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

57 फीसदी चढ़े मैनकाइंड फार्मा के स्टॉक, 20 प्रतिशत के प्रीमियम पर हुई थी लिस्टिंग

Published

on

Mankind Pharma stock rose 57 percent

Loading

नई दिल्ली। भारत की बड़ी फॉर्मा कंपनियों में से एक मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड के स्टॉक शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद से 57 फीसदी तक चढ़े हैं। शेयर बाजार में पिछले 12 वर्षों में यह पहला भारतीय स्टॉक है, जिसे सबसे अधिक विश्लेषक कवरेज मिला है। मैनकाइंड फार्मा के शेयर्स पिछले महीने बाजार में लिस्ट हुए थे जिसके बाद कंपनी के शेयरों को खरीदने के लिए निवेशकों ने जोरदार रूचि दिखाई है।

57 फीसदी चढ़े कंपनी के स्टॉक

आईपीओ के बाद हुए लिस्टिंग के बाद से कंपनी के शेयर प्राइस में 57 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 8 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा हो गया है। कंपनी को पहले ही 9 ‘बाय’ रेटिंग और एक होल्ड रेटिंग दी गई है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ो के मुताबिक, नवंबर 2010 के बाद से 500 मिलियन डॉलर से अधिक जुटाए गए भारतीय स्टॉक के लिए समान अवधि में यह सबसे अधिक कवरेज है।

क्यों मिल रहा है कवरेज?

विश्लेषकों का मानना है कि उपभोक्ता उत्पादों की अपनी लोकप्रिय श्रृंखला के कारण मैनकाइंड की भारतीय उपभोक्ताओं और निवेशकों के बीच पहचान है। इसके अलावा कंपनी इसकी निर्यात पर भी कम निर्भर है।

आपको बता दें कि कंपनी का 97 फीसदी सेल भारत में ही हो जाता है। घरेलू सेल्स में कंपनी के 8 फीसदी प्रोडक्ट हेल्थकेयर के है जिसमें कंपनी के पॉपुलर प्रोडक्ट कंडोम भी शामिल है।

कब आया था IPO?

बता दें कि कंपनी अपना आईपीओ 25 अप्रैल को लेकर आई थी जो तीन दिनों के लिए खुला था। इस आईपीओ में कंपनी के प्रमोटर और निवेशकों ने 4 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर की बिक्री की थी। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 1,026-1,080 रुपये प्रति शेयर और 13 लॉट साइज रखा था।

20 प्रतिशत के प्रीमियम पर हुई थी लिस्टिंग

मैनकाइंड फार्मा की लिस्टिंग 20 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ एनएसई पर हुई थी जिसके बाद शुरुआती कारोबार में ही शेयर के भाव 27 प्रतिशत चढ़कर 1374 के आसपास पहुंच गए थे।

डिस्क्लेमर: उपरोक्त लेख सिर्फ सूचना मात्र है, निवेश से संबधित कोई सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है, निवेश करते समय किसी विशेषज्ञ की राय लें।

Continue Reading

प्रादेशिक

सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 214.08 अंक फिसलकर 79,003.97 अंक पर और एनएसई निफ्टी 63.8 अंक की गिरावट के साथ 23,887.90 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। टाइटन, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयरों में तेजी आई।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,224.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Continue Reading

Trending