Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

DIFF में दिखाई जाएगी मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘जोरम’, अभिनेता ने साझा की खुशी

Published

on

Manoj Bajpayee film Zoram

Loading

मुंबई। भारतीय सिनेमा के कुछ मंझे हुए कलाकारों में शामिल अभिनेता मनोज बाजपेयी अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीतने के लिए पहचाने जाते हैं। फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ में अपनी जानदार एक्टिंग के लिए सुर्खियां बटोर रहे मनोज बाजपेयी के लिए एक और अच्छी खबर आ रही है। उनकी फिल्म ‘जोरम’ अगले महीने आगामी डरबन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (DIFF) में दिखाई जाएगी।

मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘जोरम’ के मेकर्स ने बताया है कि ‘जोरम’ अगले महीने आगामी डरबन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (DIFF) में दिखाई जाएगी। फैंस इस खबर के बाद काफी उत्सुक और उत्साहित हैं और अभिनेता को खूब शुभकामनाएं दे रहे हैं।

देवाशीष मखीजा द्वारा निर्देशित यह मनोवैज्ञानिक थ्रिलर एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है, जो अपनी बेटी की रक्षा के लिए भाग रहा है। झारखंड में सेट की गई फिल्म, सामाजिक असमानताओं, आदिवासी समुदायों के साथ हुए अन्याय और वनों की कटाई जैसे मुद्दों से संबंधित है।

अपनी फिल्म की इस उपलब्धि से खुश मनोज बाजपेयी ने कहा कि ‘जोरम’ को अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में मिल रहे प्यार और पहचान के लिए वह आभारी हैं। जोरम एक बहुत ही खास फिल्म है और वैश्विक स्तर पर फिल्म को मिल रहे प्यार से मैं बहुत खुश हूं। देवाशीष ने काफी काम किया है और जी स्टूडियोज से बेहतर कोई भी इस प्रोजेक्ट का समर्थन नहीं कर सकता था। मुझे खुशी है कि अब फिल्म डरबन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जा रही है।

निर्देशक देवाशीष मखीजा ने भी फिल्म में मनोज के दमदार प्रदर्शन और ‘जोरम’ के अन्य कलाकारों की सराहना की। उन्होंने कहा,इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिल रही पहचान से हम बेहद खुश हैं और डरबन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रतियोगिता में शामिल होने को लेकर वास्तव में उत्साहित हैं।’

Continue Reading

मनोरंजन

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने पवन सिंह पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- बंद कमरे में करते थे पिटाई

Published

on

Loading

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की क्वीन अक्षरा सिंह और पवन सिंह का रिश्ता हमेशा से चर्चा का विषय रहा है। अक्षरा सिंह और पवन सिंह काफी लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में रहे थे।इनके इस रिश्ते का अंत एक बुरे मोड़ पर हुआ था, जिसके बाद ये पावर कपल कभी एक साथ नजर नहीं आया। रिश्ता खत्म होने के बाद अक्षरा सिंह ने अपने एक्स यानी पवन सिंह पर मारपीट, जान से मारने की धमकी देने समेत तमाम आरोप लगे थे।

आजतक की खबर के मुताबिक, इसके बाद भोजपुरी इंडस्ट्री से अक्षरा सिंह को बायकॉट कर दिया गया था। हालांकि, अक्षरा ने इस पूरे इंसीडेंट पर बात की थी और बताया था कि कैसे पवन उन्हें प्रताड़ित करते थे। अक्षरा ने कहा था मैं उनकी रखैल बनकर नहीं रह सकती थी।

बंद कमरे में पीटते थे पवन सिंह

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने पवन सिंह पर मारपीट के आरोप लगाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षरा ने कहा कि पवन सिंह उनपर हाथ उठाते थे। बहुत बार उन्हें मारापीटा गया। अक्षरा ने आगे बताया कि एक बार तो मैं मरते-मरते बची थी। पवन कमरे में बंद करके पीटते थे।

उस वक्त को याद कर आज भी कांप उठती हूं

अक्षरा सिंह ने कहा वो बहुत बुरा दौरा था। आज भी जब उसे वक्त को याद करती हूं या फिर वो जहन में आ जाता है तो मैं कांप उठती हूं। अक्षरा ने बताया कि कई बार तो बिना बात के भी माफी मांगनी पड़ती थी। क्योंकि, माफी मांगने से ईगो सैटिस्फाइड होता है।

पैर पर गिरकर मांगनी पड़ती थी माफी

खबर के मुताबिक, अक्षरा सिंह ने कहा कि माफी नॉर्मल तरीके से नहीं बल्कि, पैर पर पूरा गिरकर माफी मांगो, कान पकड़ कर सॉरी बोलो- हमसे अब ये गलती फिर से नहीं होगी। तो मैं कान पकड़कर मांफी मांगती थी। कहती थी हां मुझसे गलती नहीं होगी, आज के बाद नहीं होगी..माफ कर दीजिए।

नहीं रह सकती थी रखैल बनकर

अक्षरा सिंह ने कहा कि एयरपोर्ट पर ऐसा क्यों किया, दूसरी सीट पर क्यों बैठी? ये गलतियां होती थी। इतना ही नहीं, अक्षरा सिंह ने कहा कि मैं उनकी (पवन सिंह) रखैल बनकर नहीं रह सकती थी। पूरा कांड होने के बाद मेरे पिता ने मुझे बुलाकर कहा कि तुम्हें नशा करना है…कर लो।

 

 

 

 

Continue Reading

Trending