Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

निवेशकों के लिए खुल रहा है Newjaisa Technologies सहित कई IPO, जानें पूरी डिटेल

Published

on

Many IPOs including Newjaisa Technologies are opening for investors

Loading

नई दिल्ली। शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए आने वाले कारोबारी हफ्ते में कई IPO खुलेंगे। 25 सितंबर 2023 से शुरू होने वाले कारोबारी हफ्ते में न्यूजैसा टेक्नोलॉजीज लि. का IPO निवेशकों के लिए खुलने जा रहा है। आइए जानते हैं इसके अलावा इस हफ्ते और कौन-से आईपीओ खुल रहे हैं।

Newjaisa Technologies अपनी आईपीओ 25 सितंबर सोमवार को निवेशकों के लिए खोल रहा है। कंपनी ने अपने IPO का प्राइस बैंड 44 रुपये से 47 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी के शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे। कंपनी इस IPO से 39.93 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी इस IPO से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल उपकरण की खरीद, निवेश, ब्रांडिंग और मार्केटिंग और कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

न्यूजैसा टेक्नोलॉजीज के IPO की मुख्य बातें

कंपनी का आईपीओ 25 सितंबर को खुलेगा और 27 सितंबर को बंद हो जाएगा।

कंपनी 8,496,000 फ्रेश शेयर जारी करेगा। इस शेयर के जरिये कंपनी 39.93 करोड़ जुटाने का प्रयास कर रही है।

इस IPO का लॉट साइज 300 शेयर का है। इसका मतलब है कि किसी भी निवेशक को कम से कम 300 शेयर खरीदने होंगे।

खुदरा निवेशक को इस शेयर में बोली लगाने के लिए कम से कम 1.41 लाख रुपये की आवश्यकता होगी।

कंपनी के शेयर 4 अक्टूबर 2023 को आवंटित हो सकते हैं।

कंपनी के IPO के रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है।

कंपनी के शेयर को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने के लिए प्रस्ताव दिया गया है।

अपडेटर सर्विसेज का IPO

अपडेटर सर्विसेज का आईपीओ 25 सितंबर 2023 को निवेशकों के लिए खुलेगा। कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 280 रुपये से 300 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। इस आईपीओ में कंपनी 400 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करेगी। इसमें से 80 लाख शेयर ऑएफएस में शामिल है। कंपनी के शेयर 22 सितंबर 2023 को एंकर निवेशकों के लिए ओपन हुए थे।

Inspire Films का IPO

इंस्पायर फिल्म्स (Inspire Films) का आईपीओ 25 सितंबर को खुलेगा और 27 सितंबर को बंद हो जाएगा। कंपनी के शेयर अगले महीने 6 अक्टूबर को शेयर बाजार ,के स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो सकते हैं। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 56 रुपये से 59 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

 

Continue Reading

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending