Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कई पहलवान हिरासत में, पुलिस ने जंतर-मंतर से उखाड़े तंबू; समर्थन में जुटे किसान  

Published

on

Many wrestlers in custody

Loading

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आज एक ओर नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। वहीं दूसरी तरफ भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने नए संसद भवन तक मार्च निकालने का ऐलान किया।

इसी को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर हंगामा शुरू हो गया। संसद भवन की ओर जा रहे पहलवानों को पुलिस ने रोक लिया है। इस दौरान कई पहलवानों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने जंतर-मंतर से प्रदर्शनकारी खिलाड़ियों के तंबू उखाड़ दिए। उधर, गाजीपुर बॉर्डर पर किसान पहलवानों के समर्थन में जुटे।

बुलंदशहर में किसानों को नेशनल हाईवे-34 पर रोका

बुलंदशहर में पहलवानों के समर्थन में दिल्ली जाते किसानों को पुलिस ने नेशनल हाईवे 34 पर रोका। पुलिस की कार्रवाई के विरोध में किसानों ने हंगामा करते हुए जाम लगाया। करीब आधा घंटे तक जाम लगाने के बाद अधिकारियों के समझाने पर पैदल ही दिल्ली की ओर रवाना किसान हो गए। औरंगाबाद में भाकियू कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।

हम शांतिपूर्वक मार्च कर रहे थे

महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि हम शांतिपूर्वक मार्च कर रहे थे, लेकिन उन्होंने हमें जबर्दस्ती घसीटा और हिरासत में लिया।

पुलिस ने पहलवानों के तंबू हटाए

जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस ने वहां रहने के लिए बनाए गए तंबू को हटा दिया है।

यह वैचारिक लड़ाई

पहलवानों के समर्थन में दिल्ली जाने से पुलिस द्वारा रोकने के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि यह वैचारिक लड़ाई है, हम जंतर मंतर जाने वाले थे, वहां से पार्लियामेंट जाते, लेकिन पुलिस ने यहीं रोक दिया है, चार बजे तक बैठे हैं उसके बाद देखेंगे क्या करना है।

नेशनल

गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।

कहां-कितना है एक्यूआई

अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।

Continue Reading

Trending