Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑटोमोबाइल

OMG! मारुति के इस कार शोरूम में, जहां 15 हजार में Omni और 16 हजार में मिल रही मारुति 800

Published

on

Loading

कुछ लोग नई गाड़ी खरीदने से पहले सेकंड हैंड कार खरीदते है। अगर आपको भी सेकंड हैंड कार खरीदने का मन है, तो इस खबर को एक बार पहले पढ़ लें। सेकंड हैंड कार खरीदने से पहले उसके इंजन और पार्ट्स कैसे होंगे, इस बात पर अटके हैं तो True Value जा सकते हैं। ये मारुति का ऑफिशियल सेकंड हैंड कार खरीदने और बेचने का शोरूम है।

साभार – INTERNET

कंपनी का दावा है कि वो कस्टमर्स को ऐसी सेकंड हैंड कार सेल करती है, जिसमें किसी तरह की प्रॉब्लम नहीं आए। साथ ही, कार पर सालभर की वारंटी और 3 साल की फ्री सर्विस भी देती है। देशभर में इसके शोरूम हैं। यहां से 15 हजार में Omni और 16 हजार में मिल रही मारुति 800 खरीदी जा सकती है।

साभार – INTERNET

वेबसाइट से चेक करें प्राइस –

True Value की वेबसाइट भी है, जहां से आप अपनी पास वाली लोकेशन और शोरूम पर कार की प्राइस चेक कर सकते हैं।

कार की ऑरिजनल फोटो को लगाया जाता है। कार को मंथली EMI पर भी खरीद सकते हैं।

वेबसाइट पर कार की प्राइस के साथ उसका मॉडल, फ्यूल वर्जन, किलोमीटर और प्राइस लिखी होती है।

ये जरूरी नहीं की कार का हर मॉडल आपके निकटतम True Value शोरूम पर मिल जाए। कार देश के अलग-अलग शोरूम की होती हैं।

साभार – INTERNET

ईजी-डॉक्यूमेंटेशन –

यहां से कार खरीदने पर आपको डॉक्यूमेंटेशन के लिए भी परेशान नहीं होना पड़ेगा। कंपनी कार के ट्रांसफर पेपर से लेकर NOC और अन्य पेपर्स आपको एक ही जगह पर देगी। True Value के ब्रांड एंबेसडर बॉलीवुड एक्टर हैं। यहां से मारुति का के सभी मॉडल्स जैसे आल्टो, स्विफ्ट, डिजायर, एस-क्रॉस, बलेनो, ब्रेजा, इग्निश, वैगनआर या अन्य को भी खरीद सकते हैं।

साभार – INTERNET

जैसे –

आप यहां से 15 हजार रुपए कीमत वाली 5 सीटर Omni खरीदते हैं, तब इसकी 280 रुपए मंथली EMI होगी। ये 5 साल के लिए होगी। जिस पर 14% इंटरेस्ट भी लगेगा। यानी 5 साल में ये कार 16753 रुपए की पड़ेगी। जिस पर आपको 1753 रुपए का इंटरेस्ट देना होगा।

 

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending