उत्तराखंड
मसूरीः पर्यटकों व होटल कर्मचारियों में मारपीट
मारपीट से पर्यटकों की कार क्षतिग्रस्त
मसूरी। मसूरी के लाइब्रेरी स्प्रिंग रोड स्थित होटल नेचर लैप में देर रात पर्यटकों व होटल कर्मचारियों में जमकर मारपीट हुई। जिसकी तहरीर कोतवाली में दी गई है। बताया गया कि होटल में रुकने के लिए आईडी मांगने पर विवाद हुआ जो मारपीट में बदल गया।
लाइब्रेरी स्प्रिंग रोड स्थित होटल नेचर लैप में मध्यरात्रि को पंजाब लुधियाना से चार पर्यटक एक पोलो कार सं. पीबी 10एफई 9500 में आये व कमरा किराये पर लिया। लेकिन उसके बाद होटल कर्मचारियों एवं पर्यटकों में विवाद हो गया जो इतना बढ़ गया कि मारपीट हो गई।
होटल के प्रबंधक मनीष सिंह बिष्ट ने पर्यटकों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। उनका कहना है कि होटल रमेश कुमार राजस्थान वालों ने लीज पर ले रखा है। होटल में मध्य रात्रि को चार पर्यटक आये और कमरा लेकर सो गये। होटल वालों ने उनसे आईडी मांगी व एडवांस पैसा जमा कराने को कहा जिस पर विवाद हो गया और मामला मारपीट में बदल गया।
होटल कर्मचारियों का आरोप है कि उन्होंने कर्मचारियों को बुरी तरह पीटा जिसमें दो कर्मचारी घायल हो गये इनमें से सुमारी लाल नौटियाल पुत्र सूरजमणि एवं जीवानंद पुत्र विद्यादत्त राजकीय सेंटमेंरी चिकित्सालय में भर्ती है। वहीं आरोप लगाया कि पर्यटकों ने होटल के शीशे तोड़ दिए, फर्नीचर तोड़ा व सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिये जिस पर करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
वहीं पर्यटकों सुरजीत सिंह पुत्र मल्कित सिंह, जलप्रीत सिह, पुत्र जरनैल सिंह, असलीफ सिंह पुत्र जरनैल सिंह एवं संदीप सिह पुत्र अरजीत सिंह निवासी लुधियाना का कहना है कि वे हेमकुंड साहिब से आये थे व थके होने तथा देर रात होने के कारण नींद आ गई व होटल वालों के कहने पर कहा कि वे आईडी व पैसा सुबह दे देंगे। जिस पर होटल वाले नहीं माने व विवाद हो गया।
जिसके बाद उन्होंने कमरा छोड़ने का मन बनाया व वहां से जाने लगे। इसी बात पर विवाद हो गया और करीब दर्जन भर कर्मचारी आये और मारने पीटने लगे तथा उनकी कार के शीशे तोड़ दिए व कार को काफी नुकसान पहुंचाया है। कोतवाली पहुंचने पर दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से मामले को सुलझा लिया।
उत्तराखंड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का किया उद्घाटन
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का उद्घाटन किया। नीति आयोग, सेतु आयोग और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से राजधानी देहरादून में दून विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कौशल एवं रोज़गार सम्मलेन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर रोजगार मुहैया कराने की दिशा में सकारात्मक कदम उठा रही है।
कार्यक्रम में कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इसे सरकार की ओर से युवाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के तमाम बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना है। मुख्यमंत्री ने कहा, “निश्चित तौर पर इस कार्यशाला में जिन विषयों पर भी मंथन होगा, उससे बहुत ही व्यावहारिक चीजें निकलकर सामने आएंगी, जो अन्य युवाओं के लिए समृद्धि के मार्ग प्रशस्त करेगी। हमें युवाओं को प्रशिक्षण देना है, जिससे उनके लिए रोजगार की संभावनाएं प्रबल हो सकें, ताकि उन्हें बेरोजगारी से निजात मिल सके।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में स्किल डेवलपमेंट का विभाग खोला था, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके अलावा, वो रोजगार खोजने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनें। अगर प्रदेश के युवा रोजगार देने वाले बनेंगे, तो इससे बेरोजगारी पर गहरा अघात पहुंचेगा। ” उन्होंने कहा, “हम आगामी दिनों में अन्य रोजगारपरक प्रशिक्षण युवाओं को मुहैया कराएंगे, जो आगे चलकर उनके लिए सहायक साबित होंगे।
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख