Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

जम्मू-कश्मीर

गुलमर्ग में भारी हिमस्खलन, दो विदेशी नागरिकों की मौत; रेस्क्यू अभियान जारी  

Published

on

Massive Avalanche in Gulmarg

Loading

श्रीनगर। जम्मूकश्मीर के बारामुला जिले में गुलमर्ग के अफरवात चोटी पर भारी हिमस्खलन की चपेट में आने से दो विदेशी नागरिकों की मौत हो गई है। पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर 19 विदेशियों को बचा लिया गया है। पूरे इलाके में भी राहत और बचाव अभियान जारी है।

एसएसपी बारामुला ने बताया कि आज बुधवार को हुए हिमस्खलन में कुछ स्कीयरों के फंसे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद रेस्क्यू चलाया गया। दो विदेशी स्कीयरों के शव बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस टीम अन्य एजेंसियों के साथ बचाव अभियान में लगी हुई है।

उधर, रामबन जिले के कई स्थानों पर भूस्खलन होने के बाद जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर यातायात ठप हो गया है। प्रशासनिक अधिकारी और हाईवे का निर्माण कर रही कंपनी के कर्मचारी इसे बहाल करने की जुटे हुए हैं।

मौसम साफ होने के साथ बर्फबारी प्रभावित क्षेत्रों में हिमस्खलन का खतरा बढ़ गया है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार अगले दस दिन तक मौसम लगभग साफ रहेगा। इसमें 1 से 4 फरवरी तक जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों में 60 प्रतिशत तक कोहरा रह सकता है।

5 फरवरी को कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में धूप खिली है। घाटी के साथ अन्य जिलों में अभी दिन के साथ रात में ठंडक कायम है। जिला पुंछ में बीस संपर्क मार्ग पर यातायात बहाल कर दिया गया। राजोरी में कई संपर्क मार्गों को खोल दिया गया है। जम्मू में दिन की शुरुआत साफ मौसम के साथ हुई और दिनभर धूप खिली रही।

मौसम साफ होने से कटड़ा सहित वैष्णो देवी भवन पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिली। हेलिकॉप्टर, बैटरी कार सहित रोपवे सेवा जारी है। भवन में श्रद्धालुओं की कमी के कारण 26 जनवरी के बाद प्राचीन गुफा के कपाट खोल दिए गए हैं। पंजीकरण कक्ष के अनुसार मंगलवार को करीब 12 हजार भक्तों ने पंजीकरण करवाया। इस साल जनवरी माह में 30 जनवरी तक पांच लाख 11 हजार श्रद्धालुओं ने मां के दर पर माथा टेका।

Continue Reading

जम्मू-कश्मीर

आतंकी यासीन मलिक की पत्नी मुशाल मलिक ने राहुल गाँधी को लिखा पत्र, जेल में बंद किए जाने का मामला संसद में उठाएं

Published

on

Loading

नई दिल्ली। वायुसैनिकों की हत्या और आतंक के मामले में जेल में बंद JKLF के आतंकी सरगना यासीन मलिक की पत्नी मुशाल मलिक ने कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी को पत्र लिखा है। मुशाल मलिक ने राहुल गाँधी से अपील की है कि वह आतंकी यासीन के जेल में बंद किए जाने को संसद में उठाएँ।

मुशाल मलिक ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार मलिक पर ज्यादती कर रही है। मुशाल मलिक ने राहुल गाँधी से अपना राजनीतिक प्रभाव उपयोग करने की अपील की है। मुशाल ने कहा है कि राहुल गाँधी के मुद्दा उठाने के बाद यासीन मलिक कश्मीर में शान्ति ला सकता है।

गौरतलब है कि मुशाल मलिक पाकिस्तान की सरकार में सलाहकार रह चुकी है। यासीन मलिक UPA सरकार के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ दिखता था और गांधीवाद पर बात करता था। वर्तमान में वह वायुसैनिकों की हत्या समेत टेरर फंडिंग और बाकी मामलों में जेल में बंद है।

कोर्ट ने मलिक को दी है उम्रकैद की सजा

2022 में एक निचली अदालत ने यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। मुशाल ने चिट्ठी में लिखा, ‘मलिक जेल में अमानवीय व्यवहार के विरोध में 2 नवंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर है। यह भूख हड़ताल मलिक के स्वास्थ्य पर और खतरनाक असर डालेगी। यह उस शख्स के जीवन को खतरे में डाल देगी, जिसने हथियार छोड़कर अहिंसा की राह पर चलने का विकल्प चुना है।’ मुशाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार 2019 से मलिक को ‘सभी अकल्पनीय तरीकों से’ प्रताड़ित कर रही है।

Continue Reading

Trending