खेल-कूद
मेलबर्न टेस्ट : आस्ट्रेलिया की 177 रनों से जीत
मेलबर्न| आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन वेस्टइंडीज को 177 रनों से हरा दिया है। आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 551 रनों पर घोषित कर दी थी। जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 271 रन बनाए थे। आस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 179 रनों पर घोषित कर वेस्टइंडीज को 460 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था, जिसे वेस्टइंडीज टीम हासिल नहीं कर पाई और पूरी टीम 281 रनों पर ढेर हो गई।
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को पहला झटका 35 के स्कोर पर लगा। इन फॉर्म सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट 31 के निजी स्कोर पर नाथन लियोन का शिकार हुए। इसके बाद क्रीज पर आए डारेन ब्रावो ने राजेन्द्र चद्रिंका के साथ पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन जल्द ही ब्रावो भी आउट हो कर पवैलियन लौट गए।
एक समय वेस्टइंडीज का स्कोर 150 रन पर पांच विकेट हो गया था। तभी विकेटकीपर दिनेश रामदीन (59) और कप्तान जेसन होल्डर (68) ने छठे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की। तेज गेंदबाज मिशेल मार्श ने रामदीन को आउट कर साझेदारी तोड़ी।
यह साझेदारी टूटने के बाद टीम ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सकी और 282 रन पर आउट हो गई। आस्ट्रेलिया की तरफ से मार्श ने सर्वाधिक चार विकेट लिए, जबकि लियोन को तीन, जेम्स पेटिनसन को दो और पीटर सीडल को एक विकेट मिला।
इससे पहले आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सलामी बल्लेबाज जोए बर्न्स, उस्मान ख्वाजा, कप्तान स्टीवन स्मिथ और एडम वोग्स के शतकों की मदद से 551 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
जवाब में पहली पारी में वेस्टइंडीज लड़खड़ा गई, हालांकि ब्रावो ने कोर्लोस के साथ साझेदारी कर टीम को बचाने की कोशिश की, लेकिन उनका संघर्ष काम न आ सका।
आस्ट्रेलियाई कप्तान ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन न देकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दूसरी पारी में स्मिथ (70) और ख्वाजा (56) के अर्धशतकों की मदद से आस्ट्रेलिया ने अपनी पारी 179 रनों पर घोषित कर दी।
460 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने लक्ष्य तक पहुंचने नहीं दिया और 177 रनों से मैच जीत कर श्रृखंला भी अपने नाम कर ली।
मैच में सात विकेट लेने वाले नाथन लियोन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ