जुर्म
मामूली घरेलू झगड़े ने लिया विकराल रूप, कटार घोंपकर महिला ने की चार की हत्या
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में महिला द्वारा अपने परिवार के चार सदस्यों की हत्या की सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल कटार को सीज कर दिया है। महिला का पति फरार है।
महिला ने राखी पूर्णिमा की पूजा को लेकर हुए झगड़े के चलते हत्या की है। वह परिवार की छोटी बहू है। उसने कटार से अपनी सास, जेठ, जेठानी और उनकी 12 साल की बेटी को मार डाला। महिला ने चारों लोगों की हत्या की बात स्वीकार भी कर ली है।
टॉयलेट के नल का गुस्सा
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला पल्लबी घोष अपने पति और आठ साल के बेटे के साथ घर फर्स्ट फ्लोर पर रहती थी, जबकि महिला की सास, जेठ और जेठानी की फैमिली ग्राउंड फ्लोर पर रहती थी।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को रात करीब 10.30 बजे घर में राखी पूर्णिमा की पूजा के आयोजन को लेकर झगड़ा शुरू हुआ। इस झगड़े ने उस वक्त विकराल रूप धारण कर लिया जब पल्लबी ने ग्राउंड फ्लोर के टॉयलेट में एक नल खुला हुआ देख लिया। इसके बाद उसने अपनी सास से शिकायत करनी शुरू कर दी कि नीचे इस तरह से पानी बर्बाद किया जाता है और इसके चलते हमें पानी नहीं मिल पाता।
गुस्से में कटार से काट डाला
इसी दौरान अचानक पल्लबी को गुस्सा आया और उसने कटार उठाकर अपनी सास पर हमला कर दिया। महिला की चीख सुनकर बेटा देबाशीष, उसकी पत्नी और बेटी उस तरफ भागे। महिला ने उन तीनों को भी कटार से हमलाकर मार डाला। गर्दन, कंधे, सीने और हाथ पर गंभीर चोट के चलते चारों की मौत हो गई।
घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में महिला ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। महिला ने कहा है कि वह पूरे दिन दवाएं खाती रहती है। पुलिस डॉक्टरों से पूछताछ कर रही है कि कहीं वह किसी मानसिक रोग से ग्रस्त तो नहीं?
महिला ने यह भी बताया कि घर में आए दिन किसी न किसी बात पर झगड़ा होता रहता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस परिवार का किसी के यहां आना-जाना नहीं होता था।
अन्य राज्य
ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ओडिशा। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.
कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,
दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’
-
ऑफ़बीट2 days ago
ठंड को भगाने के लिए करें तिल और गुड़ का सेवन, जानिए फायदे
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दुनिया भर के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, जानिए किसने क्या कहा
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर को आया हार्ट अटैक, कराची के अस्पताल में चल रहा इलाज
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
कजाकिस्तान से रूस जा रहा विमान क्रैश, 38 लोगों की मौत
-
अन्तर्राष्ट्रीय1 day ago
मुंबई आतंकी हमलों के गुनहगार अब्दुल रहमान मक्की की मौत, हार्ट अटैक से गई जान
-
उत्तराखंड2 days ago
गुजरात से हरिद्वार गंगा स्नान के लिए आए दो बच्चों की डूबने से मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
-
खेल-कूद1 day ago
सचिन, सहवाग समेत क्रिकेट जगत के इन दिग्गजों ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
लालू यादव ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को किया याद, कहा- उन्होंने हर क्षेत्र में भारत का मस्तक ऊंचा किया