जुर्म
मामूली घरेलू झगड़े ने लिया विकराल रूप, कटार घोंपकर महिला ने की चार की हत्या
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में महिला द्वारा अपने परिवार के चार सदस्यों की हत्या की सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल कटार को सीज कर दिया है। महिला का पति फरार है।
महिला ने राखी पूर्णिमा की पूजा को लेकर हुए झगड़े के चलते हत्या की है। वह परिवार की छोटी बहू है। उसने कटार से अपनी सास, जेठ, जेठानी और उनकी 12 साल की बेटी को मार डाला। महिला ने चारों लोगों की हत्या की बात स्वीकार भी कर ली है।
टॉयलेट के नल का गुस्सा
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला पल्लबी घोष अपने पति और आठ साल के बेटे के साथ घर फर्स्ट फ्लोर पर रहती थी, जबकि महिला की सास, जेठ और जेठानी की फैमिली ग्राउंड फ्लोर पर रहती थी।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को रात करीब 10.30 बजे घर में राखी पूर्णिमा की पूजा के आयोजन को लेकर झगड़ा शुरू हुआ। इस झगड़े ने उस वक्त विकराल रूप धारण कर लिया जब पल्लबी ने ग्राउंड फ्लोर के टॉयलेट में एक नल खुला हुआ देख लिया। इसके बाद उसने अपनी सास से शिकायत करनी शुरू कर दी कि नीचे इस तरह से पानी बर्बाद किया जाता है और इसके चलते हमें पानी नहीं मिल पाता।
गुस्से में कटार से काट डाला
इसी दौरान अचानक पल्लबी को गुस्सा आया और उसने कटार उठाकर अपनी सास पर हमला कर दिया। महिला की चीख सुनकर बेटा देबाशीष, उसकी पत्नी और बेटी उस तरफ भागे। महिला ने उन तीनों को भी कटार से हमलाकर मार डाला। गर्दन, कंधे, सीने और हाथ पर गंभीर चोट के चलते चारों की मौत हो गई।
घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में महिला ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। महिला ने कहा है कि वह पूरे दिन दवाएं खाती रहती है। पुलिस डॉक्टरों से पूछताछ कर रही है कि कहीं वह किसी मानसिक रोग से ग्रस्त तो नहीं?
महिला ने यह भी बताया कि घर में आए दिन किसी न किसी बात पर झगड़ा होता रहता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस परिवार का किसी के यहां आना-जाना नहीं होता था।
उत्तर प्रदेश
मेरी पत्नी से शिक्षक का था अफेयर, इसलिए मार डाला; वकील के कबूलनामे से आया नया ट्विस्ट
कानपुर। उप्र के कानपुर के पनकी के पतरसा में शिक्षक दयाराम सोनकर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार वकील संजीव कुमार के बयान ने पेंच फंसा दिया है। वकील ने जो बयान दिया, उसके मुताबिक शिक्षक के उसकी पत्नी से अवैध संबंध थे। चूंकि शिक्षक वर्तमान में कानपुर देहात में ही रह रहा था।
इसके चलते पत्नी भी कानपुर देहात स्थित मायके में ही थी। इसलिए उसने रविवार को दयाराम को बुलाकर अकेले ही बंद कमरे में जिंदा जलाकर मार डाला। वहीं, मृतक के भाई का कहना है कि भाभी के संबंध ढाबा संचालक से थे। विरोध करने पर भाभी ने प्रेमी और वकील के साथ मिलकर भाई की हत्या कर दी।
मृतक दयाराम के छोटे भाई अनुज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि भाई दयाराम ने अपने मोबाइल फोन से उन्हें कॉल करके बताया था कि संजीव, पवन और संगीता ने उन्हें कमरे में बंद करके आग लगा दी है और भाग गए हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने जब वकील संजीव को उठाकर पूछताछ शुरू की तो कहानी में नया मोड़ आ गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक संजीव ने बताया कि दयाराम जिस कॉलेज में पढ़ाता था, उसी में संजीव का साला शिक्षक है। दोनों में गहरी दोस्ती थी। दयाराम का संजीव के साले के घर में भी आना-जाना था। संजीव को दयाराम और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध का शक था।
संजीव के अनुसार, पत्नी को कई बार घर लाने की कोशिश की, लेकिन वो राजी नहीं हुई। पत्नी से संबंधों को लेकर बातचीत के लिए दयाराम को घर बुलाया। इसके बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी। हालांकि, पुलिस को अन्य हत्यारोपियों की घटनास्थल के आसपास लोकेशन भी नहीं मिली है। दोनों कहानियों की तह तक जाने के लिए पुलिस अब सक्ष्यों की मदद ले रही है।
संजीव कई बार बुला चुका था दयाराम को
अनुज ने बताया कि संजीव कई बार दयाराम को फोन करके उसकी पत्नी से समझौता कराने की बात कहकर बुला चुका था। परिवार वालों की राय के बाद वे समझौते के लिए गए थे, वहां सभी ने मिलकर उनके भाई की हत्या कर दी।
-
लाइफ स्टाइल24 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म1 hour ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल7 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद7 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद5 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज