Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

टिकट नहीं मिला तो विधायक ने काट ली हाथ की नस

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के पुथलपट्टू विधानसभा क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। यहां एक विधायक ने कथित तौर पर पार्टी का टिकट न मिलने से दुखी होकर अपनी कलाई काट ली।

विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दलित विधायक एम. सुनील कुमार पेशे से डॉक्टर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विधायक ने कलाई को ब्लेड से काटते हुए एक वीडियो बनाया और अपनी पार्टी के नेता वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगनमोहन रेड्डी को भेज दिया।

5 मिनट के इस वीडियो क्लिप में 50 वर्षीय सुनील की आंखों में आंसू है और वह कह रहे हैं, ‘जगन सर मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं, लेकिन मेरा टिकट कटने के कारण मैंने अपना जीवन समाप्त करने का फैसला किया। मैं अपनी मृत्यु से पहले आपको यह वीडियो भेज रहा हूं।’

आत्महत्या की कोशिश करने के बाद कुमार को मदनपल्ली स्थित एक अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने बताया कि अब वह खतरे से बाहर हैं।

उनकी पत्नी ने बाद में पुलिस को बताया कि उनके राजनीतिक भविष्य से संबंधित पार्टी के भीतर होने वाले कुछ प्रतिकूल घटनाक्रमों के कारण विधायक ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया।

विधायक ने जगनमोहन रेड्डी से उनके लोटस पॉन्ड स्थित निवास पर मिलने की कोशिश की, लेकिन वह उनसे भेंट कर पाने में सफल नहीं रहे। नाम न छापने की शर्त पर पार्टी के एक कार्यकर्ता ने कहा कि कुमार को वाईएसआरसी में दरकिनार कर दिया गया था।

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending