गैजेट्स
इस मोबाइल ऐप ने बचाई तूफान में फंसे सैकड़ों लोगों की जान, आप भी करें यूज
अभी हाल ही में देशभर में आंधी-तूफान और बिजली गिरने से सैकड़ों लोगों की जानें गई हैं। मौसमविभाग ने चेतावनी जारी करके शनिवार और रविवार को भी तूफान और बिजली गिरने की आशंका जताई है। ऐसे में एक मोबाइल ऐप बहुत चर्चा में है क्योंकि उसने बिजली गिरने से होने वाली मौतों को काफी हद तक कम किया है।
आंधी-तूफान के समय बिजली कहीं भी गिर सकती है लेकिन इसके तटीय इलाकों में गिरने की आशंका ज्यादा होती है। इसे देखते हुए पिछले दिनों आंध्र प्रदेश डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (एपीएसडीएमए) ने लाइटनिंग ट्रैकर सिस्टम के जरिए लोगों को बिजली गिरने वाले संभावित इलाकों की समय रहते सूचना दी। इसलिए बिजली तो गिरी लेकिन बहुत कम लोगों की जान गई। उदाहरण के लिए मंगलवार को 41,025 जगहों पर बिजली गिरी लेकिन केवल 16 लोग ही इसकी चपेट में आए जो कि काफी कम है।
इसके लिए एपीएसडीएमए ने 20.14 लाख मोबाइल यूजर्स को एक ऐप के जरिए अलर्ट भेजे थे। इस ऐप का नाम है वज्रपात। यह अलर्ट मेसेज इंग्लिश और तेलुगू में भेजे गए थे। फिलहाल अलर्ट की यह सुविधा केवल बीएसएनएल सब्सक्राइबर्स के लिए है बाकी ऑपरेटरों को भी यह जल्द मुहैया कराई जाएगी। एपीएसडीएमए के मौसम विज्ञानी के. थंडाकृष्णा ने बताया कि देश में इस तरह का यह पहला ऐप है। इसे मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने जुलाई 2017 को लॉन्च किया था।
इस ऐप को चित्तूर के कुप्पम इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) के सहयोग से बनाया है। इनके साथ अमेरिका स्थित संस्था अर्थ नेटवर्क्स भी जुड़ी हुई है जो बिजली गिरने की सटीक लोकेशन बताने में सक्षम है। जिन लोगों के मोबाइल पर यह ऐप है उन्हें अपने आसपास के इलाके में बिजली गिरने के 45 मिनट पहले अलर्ट मिल जाता है। इस ऐप को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
गैजेट्स
200 MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, मार्केट में धमाल मचाने आ रहा Samsung Galaxy S25 Ultra
नई दिल्ली। सैमसंग ने हाल ही में भारत में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अपनी नई फोल्डेबल सीरीज को लॉन्च किया था। इसमें कंपनी ने Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 और स्मार्टवॉच में गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा को पेश किया था। अब सैमसंग के अपकमिंग फोन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
Galaxy S25 Ultra में मिलने वाले फीचर्स की डिटेल लीक हो गई है। ख़बरों की मानें तो अपकमिंग Galaxy S25 Ultra में यूजर्स को मौजूदा Galaxy S24 Ultra की तुलना में दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। Galaxy S25 ultra के बैटरी, कैमरा, प्रोसेसर और डिजाइन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।
गैलेक्सी S 25 का कैमरा
गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में ग्राहकों को Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर मिल सकता है। अगर इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 200MP का प्राइमरी कैमरे साथ ही इसमें ग्राहकों को 3X जूम लेंस और 5X पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिल सकता है।
गैलेक्सी S 25 अल्ट्रा की बैटरी
अगर हम सैमसंग के अपकमिंग प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के बैटरी सेक्शन की बात करें तो इसमें 4855mAh से लेकर 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। बताया जा रहा है कि इसमें आपको 45W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख