Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

गैजेट्स

आ गई ऐसी तकनीक, बिना सिम और नेटवर्क के मोबाइल से कीजिए कॉल

Published

on

Loading

क्या आप भी मोबाइल के घटिया नेटवर्क से परेशान हैं या फिर कहीं आपको सिग्नल ही नहीं मिलता। अगर आपका जवाब हां तो जल्द ही आपको इससे राहत मिलने वाली है। अब आप अपने घर, ऑफिस या किसी भी ऐसी जगह से बिना नेटवर्क पर कॉल कर सकेंगे, वो भी किसी लैंडलाइन या मोबाइल पर। इस तकनीक को इंटरनेट टेलीफोनी कहते हैं। इसके लिए यूजर को ब्रॉडबैंड नेटवर्क के साथ वाई-फाई से जुड़े रहना होगा।

सरकार ने इस तरह के प्रस्ताव को अनुमति दे दी है। टेलिकॉम ऑपरेटर्स को इंटरनेट टेलीफोनी लाइसेंस लेने होंगे। जिन कंपनियों के पास यह लाइसेंस होगा, वह ग्राहकों को यह सुविधा ऑफर कर सकेंगी। इस सुविधा के लिए किसी तरह के सिम की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसे एप के जरिए एक्टिवेट किया जाएगा। इसे टेलीकॉम सेक्टर की कंपनियों रिलायंस जियो, बीएसएनएल, एयरटेल आदि के साथ मिलकर शुरू किया जाएगा।

ट्राई में एडवाइजर अरविंद कुमार बताते हैं कि इससे उपभोक्ताओं को कनेक्टिविटी की नई च्वाइस मिलेगी। इससे विकल्?प खुलेंगे। खासतौर पर उन क्षेत्रों में जहां नेटवर्क की समस्या है।

इंटरनेट टेलीफोनी का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को एक ऐप डाउनलोड करना होगा। ये ऐप यूजर्स को उनकी टेलीकॉम कंपनियां मुहैया कराएंगी। इसे ऐसे समझा जा सकता है कि अगर आपके पास एयरटेल का नंबर है तो आपको एयरटेल का टेलीफोनी मिलेगा। ऐसे में जो आप उसी नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं जो सिम कार्ड से लिंक हो यानी जो नंबर आपके पास है वही टेलीफोनी सर्विस के लिए भी इस्तेमाल होगा।

Continue Reading

गैजेट्स

200 MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, मार्केट में धमाल मचाने आ रहा Samsung Galaxy S25 Ultra

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सैमसंग ने हाल ही में भारत में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अपनी नई फोल्डेबल सीरीज को लॉन्च किया था। इसमें कंपनी ने Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 और स्मार्टवॉच में गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा को पेश किया था। अब सैमसंग के अपकमिंग फोन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

Galaxy S25 Ultra में मिलने वाले फीचर्स की डिटेल लीक हो गई है। ख़बरों की मानें तो अपकमिंग Galaxy S25 Ultra में यूजर्स को मौजूदा Galaxy S24 Ultra की तुलना में दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। Galaxy S25 ultra के बैटरी, कैमरा, प्रोसेसर और डिजाइन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

गैलेक्सी S 25 का कैमरा

गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में ग्राहकों को Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर मिल सकता है। अगर इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 200MP का प्राइमरी कैमरे साथ ही इसमें ग्राहकों को 3X जूम लेंस और 5X पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिल सकता है।

गैलेक्सी S 25 अल्ट्रा की बैटरी

अगर हम सैमसंग के अपकमिंग प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के बैटरी सेक्शन की बात करें तो इसमें 4855mAh से लेकर 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। बताया जा रहा है कि इसमें आपको 45W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

Continue Reading

Trending