Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री मोदी आज मध्य प्रदेश में

Published

on

प्रधानमंत्री मोदी आज मध्य प्रदेश में

Loading

प्रधानमंत्री मोदी आज मध्य प्रदेश में

उज्जैन| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मध्य प्रदेश की एक दिवसीय यात्रा पर हैं। वह उज्जैन में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय विचार कुंभ के समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे और विश्व के नाम सिंहस्थ का सार्वभौम अमृत संदेश जारी करेंगे। इस मौके पर श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेना सहित पांच देशों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

आधिकारिक तौर पर जारी किए गए कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी शनिवार की सुबह दिल्ली से 10.30 बजे इंदौर आएंगे। प्रधानमंत्री पूर्वाह्न 10.55 बजे भारतीय वायुसेना के हेलीकॅाप्टर से इंदौर विमानतल से निनौरा (उज्जैन) जाएंगे।

प्रधानमंत्री पूर्वाह्न 11.30 से दोपहर 12.30 बजे तक निनौरा में अंतर्राष्ट्रीय विचार कुंभ के समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे और विश्व के नाम सिंहस्थ का सार्वभौम अमृत संदेश जारी करेंगे। उसके बाद दोपहर 12.35 से 12.50 बजे तक विचार कुंभ स्थल पर अतिथियों से भेंट करेंगे।

प्रधानमंत्री दोपहर 1.05 बजे निनौरा (उज्जैन) से इंदौर के लिए रवाना होकर दोपहर 1.30 बजे इंदौर विमानतल आएंगे और वहां से दोपहर 1.35 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

उज्जैन के विचार महाकुंभ समापन मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे। सत्र की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन करेंगी।

नेशनल

जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली

Published

on

Loading

जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.

घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.

सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.

मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

Continue Reading

Trending