Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

मोदी का 15 जुलाई को कानपुर का कार्यक्रम रद्द

Published

on

मोदी का 15 जुलाई को कानपुर का कार्यक्रम रद्द

Loading

मोदी का 15 जुलाई को कानपुर का कार्यक्रम रद्दकानपुर| उत्तर प्रदेश के कानपुर में 15 जुलाई को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। इसे 18 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होने के कारण रद्द किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कार्यक्रम रद्द होने की औपचारिक सूचना यहां भेजी है। कौशल विकास मिशन की सालगिरह पर 12 से 15 जुलाई के बीच आईआईटी परिसर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। कार्यक्रम के समापन पर 15 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यहां पहुंचना था।

आईआईटी के कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री को निरालानगर स्थित रेलवे ग्राउंड पर एक रैली को भी संबोधित करना था। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों के क्रम में कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी ने भी कानपुर का दौरा किया था। लेकिन अब प्रधानमंत्री कार्यालय ने कार्यक्रम रद्द होने की सूचना भेजी है।

कार्यक्रम संयोजक विधायक सतीश महाना ने बताया कि कौशल विकास का पूरा कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय से सूचना मिल गई है।

नेशनल

राजस्थान में बनेगा जेम्स एण्ड ज्वैलरी पार्क, एक लाख से अधिक रोजगार होंगे सृजित

Published

on

Loading

जयपुर। राजस्थान के सीएम भजलनलाल शर्मा ने कहा है कि केन्द्र सरकार के साथ मिलकर जेम्स एण्ड ज्वैलरी पार्क स्थापित किया जाएगा, जिससे 1 लाख से अधिक रोजगार सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कारीगरों का प्रशिक्षण, नवीनतम तकनीक एवं शोध में निवेश को बढ़ावा देने की आवश्यकता है, जिससे यह उद्यम अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नई ऊंचाइयों को छू सकें। भजलनलाल शर्मा ने शुक्रवार को ज्वैलरी एसोसिएशन द्वारा सीतापुरा स्थित जेईसीसी में आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ये बातें कही।

भजनलाल शर्मा ने कहा कि गुलाबी नगरी जयपुर विश्व पटल पर रत्न आभूषणों के लिए विख्यात है। जेम्स ज्वैलरी बिजनेस राज्य की आर्थिक प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं, साथ ही रोजगार सृजन का भी मुख्य साधन हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस उद्योग को बढ़ावा देने तथा उद्यमियों के लिए व्यापार को सुगम बनाने के लिए निरंतर काम कर रही है।

सीएम ने कहा कि जयपुर में बनाए गए आभूषण अपनी खूबसूरती और शिल्प कौशल के लिए दुनियाभर में पहचाने जाते हैं। इसी वजह से राज्य सरकार द्वारा ‘एक जिला एक उत्पाद’ योजना के तहत जयपुर में रत्न एवं आभूषणों को चिन्हित किया गया है। जिसके तहत राज्य सरकार इस क्षेत्र को और अधिक विकसित बनाने के लिए कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में राजस्थान के कुल निर्यात में रत्न-आभूषणों की हिस्सेदारी 11 हजार 183 करोड़ रुपए की रही है।

Continue Reading

Trending