Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मोदी, जुमा ने द्विपक्षीय बातचीत की

Published

on

मोदी, जुमा ने द्विपक्षीय बातचीत की

Loading

मोदी, जुमा ने द्विपक्षीय बातचीत की

प्रिटोरिया| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुबा ने गुरुवार को द्विपक्षीय बातचीत की। इससे पहले मोदी का प्रिक्टोरिया में भव्य स्वागत किया गया।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, “पुरानी मित्रता में नया फ्लेवर जोड़ा गया। प्रधानमंत्री मोदी और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जुमा ने भारत, दक्षिण अफ्रीका संबंधों पर चर्चा की।”

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, “दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत। प्रधानमंत्री मोदी के प्रिक्टोरिया में यूनियन बिल्डिंग पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।”

मोदी गुरुवार को अपनी चार अफ्रीकी देशों के दौरे के दूसरे पड़ाव के तहत मोजाम्बिक से दक्षिण अफ्रीका पहुंचे हैं।

दक्षिण अफ्रीका के अंतर्राष्ट्रीय संबंध एवं सहयोग मंत्रालय के मंत्री नकोएना माशाबेन और छोटे उद्यमों के मंत्री लिंडीवे जुलु ने प्रिक्टोरिया के नौसेना अड्डे पर मोदी का स्वागत किया।

मोदी और जुमा के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद दोनों पक्ष प्रेस बयान जारी करेंगे। उसके बाद राष्ट्रपति जुमा आधिकारिक भोज देंगे।

वह भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ एक बैठक में भी हिस्सा लेंगे, जिसके बाद वह जोहान्सबर्ग में कंस्टीट्यूशन हिल का जाएंगे।

प्रधानमंत्री शाम को नेल्सन मंडेला फाउंडेशन जाएंगे। इसके बाद शाम को वह जोहान्सबर्ग में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे, जिसके बाद वह डर्बन के लिए रवाना हो जाएंगे।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending