नेशनल
प्राण प्रतिष्ठा भारत के खुद के दम पर खड़े होने की घोषणा, हर घर में उत्साह: मोहन भागवत
मुंबई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत को 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया। भागवत ने कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर हर गांव और घर में बड़ा उत्साह है। यह अत्यंत सौभाग्य की बात है कि मुझे ऐसे भव्य अवसर पर वहां उपस्थित होने का अवसर मिला है। यह इस देश की गरिमा और पवित्रता को मजबूत करने का अवसर है।
उन्होंने कहा, इतने वर्षों के बाद हमने भारत के स्वत्व के प्रतीक का पुनर्निर्माण किया है और यह हमने अपने नेक प्रयासों के आधार पर किया है। उन्होंने कहा, यह एक तरह से पूरी दुनिया के लिए घोषणा है कि भारत अपने दम पर खड़ा है और अब पूरी दुनिया में समृद्धि और शांति के लिए आगे बढ़ेगा। भागवत ने कहा कि उन्हें लगता है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है।
भागवत ने कहा, यह सौभाग्यशाली अवसर इस देश की पवित्रता और मर्यादा की स्थापना पक्की होने का प्रसंग है। संपूर्ण देश में श्रीराम को मर्यादा पुरुषोत्तम माना जाता है। स्वतंत्रता में जो स्व है, वह हमारी मर्यादा है। उस स्व के कारण हमारा जीवन पवित्र है और हमारी दुनिया भर में प्रतिष्ठा है।
उन्होंने कहा कि एक विश्वास सबके मन में स्थापित हुआ है और उसके कारण पूरे देश का माहौल अलौकिक हो चुका है। गांव-गांव, घर-घर में उत्साह है। उन्होंने कहा कि अपने स्व पर खड़ा हो चुका भारत अपने मर्यादा संपन्न जीवन से पूरी दुनिया में मंगल और शांति की स्थापना करने के लिए आगे बढ़ेगा।
अयोध्या से नियमित उड़ानें शुरू
महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से विमानों की नियमित उड़ान शुरू हो गई। बुधवार को इंडिगो एयरलाइंस का विमान दिल्ली से यात्रियों को लेकर एयरपोर्ट पहुंचा। इसके बाद यहां से फिर दिल्ली के लिए रवाना हुआ। इंडिगो का यह विमान यात्रियों को लेकर लगभग दो बजे वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गया।
20-22 तक आमंत्रित सदस्य ही जा सकेंगे अयोध्या
उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया कि 20 से 22 जनवरी के मध्य अयोध्या में उन्हीं लोगों के आने की व्यवस्था हो, जिनको ट्रस्ट द्वारा आमंत्रित किया गया है। इसके लिए सड़क और रेल मार्ग पर आवश्यक इंतजाम किया जाए। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए शहर के 10,715 स्थानों पर कैमरों की मदद से हर व्यक्ति की शिनाख्त करने की व्यवस्था को भी लागू करने को कहा।
प्रधानमंत्री के भाषण को अपनी भाषा में सुन सकेंगे
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के हिंदी भाषण को देशवासी अपनी-अपनी भाषा में सुन सकेंगे। पीएम अयोध्या से हिंदी में भाषण देंगे तो गुजरात में बैठा व्यक्ति गुजराती, तमिलनाडु में बैठा व्यक्ति तमिल, आंध्र प्रदेश का व्यक्ति तेलुगु, जापान में रहने वाला व्यक्ति जापानी भाषा में भाषण सुन सकेगा।
ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) के अनुवादिनी पोर्टल के अनुवादिनी डीप लर्निंग ट्रांसलेशन टूल से ऐसा संभव होगा। पोर्टल को विकसित करने वाले AICTE के समन्वय अधिकारी डॉ. बुद्ध चंद्रशेखर ने बुधवार को छत्रपति शाहूजी महाराज विवि की ओर से भाषा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गूगल ट्रांसलेट को टक्कर देने के लिए AICTE ने टूल विकसित किया है।
नेशनल
दिल्ली में हुई हल्की बारिश, हवाओं में होगा सुधर
नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए सोमवार की सुबह अच्छी खबर लेकर आई। दिल्ली में हुई हल्की बारिश के बाद लोगों को खराब हवा से छुटकारा मिलने के आसार हैं। शांत हवाओं और सर्द मौसम के कारण देश की राजधानी दिल्ली लगातार गैस चेंबर में तब्दील होती जा रही है। ऐसे में बारिश होने पर हवा का स्तर सुधरेगा। सोमवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं। बारिश होने पर दिल्ली का एक्यूआई तेजी से कम हो सकता है।
दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को और खराब हो गई और 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 409 पर पहुंच गया जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
शनिवार को 400 से कम था एक्यूआई
शनिवार को एक्यूआई 370 दर्ज किया गया था, जो ‘बहुत खराब” आता है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है। रविवार को राजधानी में पीएम 2.5 का स्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया और 39 निगरानी केन्द्रों में से 37 ने वायु गुणवत्ता को ‘गंभीर’ में श्रेणी में बताया। कुछ क्षेत्रों में एक्यूआई का स्तर 474 तक दर्ज किया गया। दिल्ली अब भी ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ (जीआरएपी) का चौथे चरण लागू है जिसमें कड़े प्रदूषण-रोधी उपाय शामिल हैं।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक3 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
नेशनल3 days ago
जयपुर में सीएनजी ट्रक में ब्लास्ट, 10 जिंदा जले, 40 झुलसे
-
खेल-कूद3 days ago
विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कमान संभालते नजर आएंगे रिंकू सिंह
-
नेशनल2 days ago
शराब घोटाला: केजरीवाल के खिलाफ चलेगा केस, एलजी ने ईडी को दी मंजूरी
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
दो दिवसीय दौरे पर कुवैत रवाना हुए पीएम मोदी, 43 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा
-
नेशनल2 days ago
जयपुर हादसे में अब तक 14 की मौत, बुरी तरह जले शवों का होगा DNA टेस्ट