Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मूसेवाला हत्याकाण्ड: तिहाड़ जेल में तलाशी अभियान, खंगाली गई लॉरेंस बिश्नोई की बैरक

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का हाथ होने की खबरों के बाद आज दिल्ली की तिहाड़ जेल में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

खबर है कि जेल अधिकारियों ने कैदी लॉरेंस बिश्नोई की कोठरी में तलाशी ली है। गौरतलब है कि मूसेवाला की रविवार शाम करीब 5.30 बजे बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह अपने चचेरे भाई और एक दोस्त के साथ पंजाब के जवाहरके गांव जा रहे थे।

सर्च टीम को कुछ प्रतिबंधित सामान मिला

पंजाब पुलिस ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह और कनाडा के एक गैंगस्टर गोल्डी बरार ने हत्या की जिम्मेदारी ली है।

वैसे तो किसी भी वरिष्ठ जेल अधिकारी ने तलाशी अभियान को लेकर टिप्पणी नहीं की है लेकिन एक मध्य-स्तरीय अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, जेल नंबर 8 के अंदर बिश्नोई के हाई-रिस्क वाले सेल में तलाशी ली गई थी। सर्च टीम को कुछ प्रतिबंधित सामान मिला है।

बिश्नोई की सेल से फोन मिला या कुछ और?

हालाँकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है कि बिश्नोई की सेल मिली निषिद्ध वस्तु एक सेल फोन है या कुछ और। इस बीच जेल अधिकारियों ने यह भी कहा कि पंजाब पुलिस के तिहाड़ जाने और बिश्नोई को हिरासत में लेने की संभावना है।

जेल विभाग को अभी तक पंजाब से कोई सूचना नहीं मिली है। पुलिस इस बात की जांच करेगी कि कैसे बिश्नोई कनाडा स्थित अपने सहयोगी गोल्डी बरार के संपर्क में था और जेल के अंदर से हत्या की योजना बना रहा था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुछ महत्वपूर्ण जानकारी एकत्र की है कि पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूस वाला की हत्या की साजिश तिहाड़ जेल से जुड़ी हो सकती है।

अधिकारी ने कहा कि तिहाड़ जेल से एक फोन नंबर का पता चला है। कुछ दिन पहले एक अपराधी मोहम्मद शाहरुख को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वह कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बरार से बात करने के लिए एक मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल कर रहा था।

कौन है लॉरेंस बिश्नोई?

उत्तर भारत के शीर्ष गैंगस्टरों में से एक लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ दिल्ली, राजस्थान और पंजाब में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या, लूट और रंगदारी जैसे मामले भी शामिल हैं।

बिश्नोई के करीबी संपत नेहरा को 2018 में अभिनेता सलमान खान की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बिश्नोई के करीबी सहयोगियों में से एक दिल्ली का गैंगस्टर काला जत्थेदी भी है। पिछले साल गिरफ्तारी तक जत्थेदी दिल्ली में मोस्ट वांटेड व्यक्ति था।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending