Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

संन्यास के सवाल पर धौनी ने किया पत्रकार के साथ मजाक

Published

on

संन्यास का सवाल, कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी, पत्रकार के साथ मजाक

Loading

संन्यास का सवाल, कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी, पत्रकार के साथ मजाक

photo: static.dnaindia.com

मुंबई| भारत में जारी आईसीसी टी-20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार के बाद संवाददाता सम्मेलन में भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी आस्ट्रेलिया के एक पत्रकार के साथ मजाकिया मूड में नजर आए। पत्रकार ने धौनी से उनके संन्यास को लेकर सवाल पूछा था। वेस्टइंडीज के खिलाफ सात विकेट से हार झेलने के बाद पत्रकार ने धौनी से पूछा था कि भारत के विश्व कप से बाहर होने के बाद भी क्या वह आगे खेलना चाहते हैं। धौनी ने पत्रकार से सवाल दोहराने को कहा, पत्रकार ने जब ऐसा किया तो धौनी ने उन्हें अपने साथ स्टेज पर आने को कहा। धौनी ने अपनी कुर्सी को थोड़ा खिसकाते हुए कहा, “यहां आइए, थोड़ा मजाक हो जाए। आप आइए।” इसके बाद पत्रकार धौनी के साथ स्टेज पर बैठ गए।

पत्रकार को अपने पास बिठाने के बाद धौनी ने कहा, “क्या आपको लगता है कि मैं फिट नहीं हूं।” पत्रकार ने कहा, “ऐसा नहीं है, मैं यह आपसे पूछना चाहता था कि क्या आप आगे खेलना जारी रखेंगे?” धौनी ने पत्रकार से कहा, “मैं उम्मीद कर रहा था कि यह कोई भारतीय पत्रकार हो क्योंकि मैं आपसे पूछ नहीं सकता कि आपका कोई बेटा या भाई है जो विकेटकीपर है। आपको मेरी दौड़ देखकर लगता है कि मैं फिट नहीं हूं?”  पत्रकार ने धौैनी के सवाल का जवाब दिया, “नहीं, आप काफी तेज हैं।”

धौनी ने पत्रकार से दोबारा पूछा, “आपको लगता है कि मैं 2019 विश्व कप तक खेल सकता हूं?” पत्रकार ने कहा, “बिल्कुल, आपको खेलना चाहिए।” धौनी ने कहा, “आपने अपने सवाल का जवाब दे दिया।” धौनी यहीं नहीं रुके। उन्होंने इसके बाद कहा, “काश कि यह कोई भारतीय पत्रकार होता। अगर होता तो मैं उससे पूछता कि क्या उसका कोई बेटा या भाई है जोकि विकेटकीपर हो और खेलने को तैयार हो। वह ना कहता को मैं कहता कि काश उसका कोई बेटा या भाई होता जोकि विकेटकीपर होता और खेलने को तैयार होता।” इससे पहले कई बार संवाददाता सम्मेलन में धौनी से भारतीय पत्रकारों ने उनके संन्यास के बारे में सवाल किए थे, जिसके जवाब में उन्होंने आगे खेलते रहने की बात कही थी।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending