Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

मुंबई के डब्‍बावाले बांटेंगे प्रिंस हैरी की शादी के लड्डू, आप भी चख सकते हैं

Published

on

Loading

कहते हैं शादी ऐसा लड्डू है कि खाने वाला भी पछताता है और न खाने वाला भी। लेकिन अगर लड्डू किसी और की शादी का हो तो बिना डरे आनंद उठाया जा सकता है। इसलिए तैयार हो जाइए ब्रिटेन के प्रिंस हैरी की शादी की मिठाई खाने के लिए। प्रिंस हैरी और मेगन मार्केल की शाही शादी 19 मई को होने वाली है और इस दिन मुंबई के मशहूर डब्‍बावाले अपने टिफिन के रोजाना के मेन्यू के साथ शादी की मिठाई भी बांट रहे हैं। डब्‍बावाला असोसिएशन के प्रवक्‍ता का कहना है कि हम अपनी ओर से पारंपरिक मराठी स्‍टाइल का शादी का जोड़ा भी तोहफे के तौर पर ब्रिटेन भेजेंगे।

2003 में प्रिंस हैरी और विलियम के पिता प्रिंस चार्ल्स मुंबई में डब्‍बावालों से मिलने आए थे

डब्‍बावालों और ब्रिटेन के शाही खानदान का संबंध 2003 से है जब प्रिंस हैरी और विलियम के पिता प्रिंस चार्ल्स मुंबई में डब्‍बावालों से मिलने आए थे। प्रिंस ने डब्‍बावालों की बहुत तारीफ सुनी थी यह मुलाकात इसी सिलसिले में हुई थी। खैर इस मुलाकात में प्रिंस ने डब्‍बावालों को अपनी शादी में आने के लिए आमंत्रित किया था । 2005 में प्रिंस चार्ल्स और कैमिला पार्कर की शादी हुई जिसमें मुंबई के डब्‍बावालों के दो प्रतिनिधि शामिल हुए थे।

इस साल जब प्रिंस चार्ल्स के बेटे हैरी की शादी होने वाली है तो डब्‍बावालों ने इस खूबसूरत मौके पर अपनी खुशियों का इजहार करने के लिए इस अनोखे त‍रीके के बारे में सोचा है।

प्रिंस हैरी और मेगन मार्केल की शाही शादी 19 मई को होने वाली है

डब्‍बावालों की टिफिन सर्विस भारत ही नहीं दुनिया भर में मशहूर है। आपको शायद पता होगा कि ये पिछले 125 बरस से हर रोज दो लाख लोगों को खाना पहुंचा रहे हैं। उनकी इस प्रबंधन क्षमता के बारे में दुनिया के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में पढ़ाया जाता है।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending