Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

मुशर्रफ ऑपरेशन कराने के लिए दुबई रवाना

Published

on

मुशर्रफ ऑपरेशन कराने के लिए दुबई रवाना

Loading

मुशर्रफ ऑपरेशन कराने के लिए दुबई रवाना

इस्लामाबाद| पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ शुक्रवार को ऑपरेशन के लिए दुबई रवाना हो गए। गृह मंत्रालय ने एक्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) से उनका नाम हटाने के लिए एक अधिसूचना जारी की थी, जिसके कुछ घंटों बाद वह दुबई के लिए रवाना हो गए मुशर्रफ ने दुबई रवाना होने से पूर्व समाचारपत्र ‘डॉन’ को बताया, “मैं एक कमांडो हूं और मुझे अपनी मातृभूमि से बेहद मोहब्बत है। मैं कुछ सप्ताह या महीनों में लौट आऊंगा।”

तमाम आरोपों से घिरे पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि वह उन पर चल रहे सभी मुकदमों में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि वह स्वयं को देश के हालात से वाकिफ रखे हुए हैं और लौटने के बाद राजनीति में सक्रिय रूप से भाग लेंगे।

उन्होंने कहा कि वह अपनी बीमारी का इलाज कराने विदेश जा रहे हैं, जो उन्हें पिछले एक दशक से है और जिसकी वजह से उन्हें अब कई दिक्कतें होने लगी हैं।

गृह मंत्री निसार अली खान ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को मुशर्रफ पर लगी विदेश जाने की रोक हटा ली और सरकार ने उन्हें इलाज कराने के लिए विदेश जाने देने की अनुमति दे दी है।

उनके अनुसार, मुशर्रफ ने अदालत में अपने खिलाफ सभी आरोपों का सामना करने की प्रतिबद्धता जताई है और ‘चार से छह सप्ताह में वापस आने का वादा भी किया है।’

मुशर्रफ के वकील फारोघ नसीम ने पूर्व में बताया था कि उनके मुवक्किल के लिए अपनी रीड़ की हड्डी का ऑपरेशन कराने के लिए विदेश जाना जरूरी है, क्योंकि पाकिस्तान में यह इलाज उपलब्ध नहीं है।

मुशर्रफ के खिलाफ तीन नवंबर, 2007 को देश में आपातकाल लगाने की वजह से देशद्रोह का मुकदमा चल रहा है। पांच अप्रैल 2013 को मुशर्रफ की विदेश यात्रा पर प्रतिबंध लगाते हुए उनका नाम ईसीएल में शामिल कर दिया गया था।

मुशर्रफ को देशद्रोह के मामले में 31 मार्च को तीन सदस्यीय न्यायाधीशों की एक विशेष अदालत में अपना बयान दर्ज कराना है।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending