प्रादेशिक
हाथरस में संपन्न हुआ संगीत सम्मेलन, लगा बॉलीवुड का तड़का
हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज पंडाल में हर वर्ष की तरह इस बार भी संगीत सम्मेलन का आयोजन किया गयाl सम्मेलन के आयोजन में मंगलम इवेंट्स के हिर्देश शर्मा द्वारा सितारों से सजी एक शाम श्रीदाऊजी महाराज के नाम समर्पित की गईl कार्यक्रम में सम्मिलित हुए मुख्य कलाकारों में कायनात अरोड़ा (बॉलीवुड अभिनेत्री), द वायरल डांसिंग सेंसेशन संजीव श्रीवास्तव (डब्बू अंकल), विकल मेहता उर्फ जूनियर अक्षय कुमार (कॉमेडियन), रंजीत रंधावा (पंजाबी पॉप सिंगर), द डांसिंग सेंसेशनल कपल ईशान व प्रीति (नच बलिये फेम्), हरियाणवी फोक सिंगर राधे श्याम राधे, अंकिता शर्मा (इंडियन आयडल फेम्) आदी ने मंच पर समां बांध दिया और जमकर तालियां भी बटोरींl तय समय सीमा से काफी अधिक समय रात करीब तीन बजे तक प्रस्तुतियों का दौर चला व मेला ग्राउंड पर पूरा हाथरस झूमता थिरकता नजर आया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ जनपद के मौजूदा डीएम रामशंकर मौर्य द्वारा फीता काटकर किया गया l इस दौरान उनके साथ भारतीय खाध निगम बोर्ड के सदस्य डॉ.अविन शर्मा ,ब्लाक प्रमुख अमर सिंह पाण्डेय, भाजपा नेता ठा.रविन्द्र सिंह सेंगर, पुलिस कप्तान हाथरस समेत कई अन्य विशिष्ट गणमान्य मौजूद रहे| कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई जिसके बाद बॉलीवुड अभिनेत्री कायनात अरोड़ा ने ‘क्यूंकी तुम ही हो’ गाने से मंच पर अपनी पहली पहली प्रस्तुति पेश की। जिसके बाद कायनात ने मेला स्थल पर मौजूद दर्शकों व फैंस को संबोधित भी कियाl
इसके बाद पंजाबी पॉप सिंगर रंजीत रंधावा मंच पर उतरे फ़िल्म भाग मिल्खा भाग के बहुचर्चित गीत ‘हवन करेंगे ‘ गया तो सभी दर्शक में उत्साह की लहर दौड़ गईl इस प्रस्तुति के बाद कायनात पुनः एक बार मंच पर आई और अपने ठुमको से मंच पर आग लगा कर मुम्बई के लिए रवाना हो गईंl मध्य रात्रि तकरीबन 12 बजे के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से रातों रात स्टार बने द डांसिंग सेंसेशन संजीव श्रीवास्तव डब्बू अंकल ने अपने नृत्य से सभी को खूब रिझाया ओर ‘में से मीना से ना साकी से ‘ गाने पर सापत्निक डांस कर अपने सभी चाहने वालों का दिल जीत लिया| इतना ही नही बल्कि मेला स्थल पर उन्होंने अपने उद्बोधन में सभी से अपील करते हुए कहा की जो भी व्यक्ति अपनी ससुराल जाये वह वहां दमाद या फूफा बनकर बात बात पर नाराज़ होकर न बैठे उन्होंने सभी से अपील की इस पुरातन भारतीय चलन को बदलने की आवश्यकता है| उन्होंने अपना उदहारण देते हुए कहा की मुझे यह ख्याति ससुराल के एक कार्यक्रम में नाचने के बाद मिली हैl
कार्यक्रम के इसी क्रम को आगे बढाते हुये नच बलिये फेम् प्रीती ने सोलो डांस परफॉर्म किया जिसके बाद सेंसेशनल डांसिंग कपल ऑफ इंडिया का खिताब पा चुके ईशान व प्रीती ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस से मंच पर आग लगा दी l कार्यक्रम में अगली एंट्री जूनियर अक्षय कुमार कहे जाने वाले मशहूर कॉमेडियन व अक्षय के बॉडी डबल ‘विकल मेहता ‘ ने ली ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त ‘ व बॉस आदी फिल्मों के गाने पर सिलसिलेवार प्रस्तुतियां देकर व अक्षय कुमार की मिमिक्री कर पूरे हाथरस का दिल जीत लियाl इंडियन आयडल फेम् अंकिता शर्मा ने ‘बीड़ी जलई ले जिगर से पिया’ के सुर जो छेड़े तो पंडाल में मौजूद सभी दर्शक संगीत की ताल पर थिरकते नजर आयेl इन सभी बॉलीबुड प्रतुतियों के बाद मंच पर उतरे हरियाणवी फोक सिंगर राधे श्याम राधे ने ‘गोली चल जावेगी’ की प्रस्तुति दी तो कुछ समय के लिये ऐसा प्रतीत हुआ मानो यह आयोजन उत्तर प्रदेश के हाथरस में नही बल्की हरियाणा के रोहतक में हो रहा होl राधे की इस प्रस्तुति ने सभी के जहन में सपना चौधरी के ठुमको को जीवंत कर दियाl अपनी प्रस्तुति के बाद राधे श्याम राधे ने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने स्टेज शो के कार्यकर्मों की शुरुवात इसी दाऊजी महाराज मेले में आगोजित संगीत सम्मेलन से की थी। उन्होंने कहा की वह पिछले साल भी यहां अपनी हाजिरी देकर गए थे और उन्हें जब जब दाऊ बाबा का संदेश आयोजकों के माध्यम से मिलेगा वह तब तब यहां अपनी निशुल्क हाजरी दर्ज करवायेंगेl कार्यक्रम का समापन मथुरा से पहुचे गायक जिन्हें मथुरा में उनके लुक के चलते जूनियर हिमेश का टाइटल मिला सिंगर ‘निमी रॉक ‘ उर्फ निमेश शर्मा के गीतों की प्रस्तुतियों के साथ हुआl
अंत में कार्यक्रम के संयोजक सोनवीर चौधरी ने कार्यक्रम का कुशल संचालन कर रहे सुविख्यात एंकर शिवम भारद्वाज और गीत सक्सेना समेत तमाम कलाकारों को छवीचित्र देकर व पटका पहनाकर अभिवादन किया l साथ ही उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजक मंगलम इवेंट से हिर्देश शर्मा व गौरव शर्मा को बधाई का पात्र बताते हुए उनकी पूरी टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की ल मेला स्थल पर गणमान्य के रूप में उपस्तिथ रहे जनपद के सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी जिसमें डीएम के अलावा प्रमुख रूप से एसपी जय प्रकाश यादव , एडीएम रेखा एच चौहान ,एएसपी सिद्धार्थ वर्मा,एडीएम अरुण कुमार सिंह,एसडीएम ज्योत्स्ना वन्धु,एसडीएम अंजुम बी,सीओ सिटी सुमन कनौजिया,सीओ सिकंदराऊ आशीष प्रताप सिंह,सीओ योगेश कुमार आदी व्यवस्थाओं को मद्देनजर रखते हुये कार्यक्रम के समापन के बाद तक मेला स्थल पर जमे हुये नजर आयेl
क्या बोले सितारे :-
दस सालों से गा रहा हूँ पॉप – रंजीत रंधावा
हाथरस मेले में मंच पर अपने सुरों से समां बांधने से पहले आज की खबर के द्वारकेश बर्मन से मुखातिब हुए रंजीत रंधावा ने बताया कि वे विगत दस वर्षों से इंड्रस्ट्री का हिस्सा हैं और पॉप गाने गा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह पहले अपने उस्ताद दिलवाड़ा जी के सीखते थे और उन्ही के साथ गायन की शुरुवात की थी जिसके बाद अभी तीन साल पहले उन्होंने अपना बेंड बनाया और गत वर्ष उनकी एक एलबम मार्केट में आई जिसे संगीत प्रेमियों ने खूब सराहा। उन्होंने बताया की इस एल्बम में एक गाना है ‘दारू की दुकान’ इस गाने ने उन्हें एक विशेष लोकप्रियता दिलवाई हैl रंधावा ने बताया कि वह चार छेत्रिय भाषाओं में गाते है पंजाबी, हरियाणवीं,राजस्थानी और भोजपुरी में उनकी विशेष पकड़ हैl उन्होंने कहा की मंच पर आने से पहले वह कुछ नही सोचते की उन्हें क्या गाना है आपने सामने क्राउड को देख वह समझ जाते हैं की पब्लिक उनसे क्या उम्मीद रखती है जिसके बाद वह जनता के मूड के अनुसार समां बांधने का प्रयास करते हैं l जब उनसे हाल ही में बिग बॉस में ज्वलंत मुद्दे के तौर पर अनूप जलोटा ओर जसलीन की जोड़ी पर पूछा तो उन्होंने कहा की मुझे इसमे कोई बुराई नजर नही आती सभी की अपनी निजी जिंदगी होती है और फिर अनूप जी का जीवन अनुभव हमसे ज्यादा है तो उन्होंने जो भी कदम उठाया है सोच समझकर ही उठाया होगा l
मुझे मेरी ससुराल ने बनाया स्टार, मेरी बीबी व जनता को जाता है श्रेय: संजीव श्रीवास्तव
संगीत सम्मेलन में मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से आये संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बू अंकल द डांसिंग सेंसेशन….बिल्कुल सही पहचाना आपने। यह वही भारतीय डांसिंग अंकल हैं जिन्होंने डांसिंग के लिविंग लेजेंड गोविंदा के गाने पर फेमली फंक्शन में डांस क्या किया भारत की जनता ने शोशल मीडिया के माध्यम से इन्हें रातों रात स्टार बना दिया l
आज की खबर के द्वारकेश बर्मन से खास बातचीत के दौरान संजीव श्रीवास्तव ने अपने दिल की कई बातें साझा की उन्होंने बताया की उन्हें नाचने और नचाने का शोक शुरू से ही था,उन्होंने कहा कि जिंदगी का एक लंबा समय डांस के सहारे निकला किन्तु में अपने छेत्र तक ही सीमित था,क्योंकि आजीविका चलानी थी इसलिए चौक उठाकर ब्लैकबोर्ड पर पढ़ाने लगा जिससे मास्टर और फिर प्रोफेसर बन गयाl डब्बू जी भावुक होकर बोले की साले की शादी में डांस किया और फिर वह ऐसा वायरल हुआ कि रातों रात देश ही नही विदेशों तक ख्याती मकल गई और फिर इंड्रस्ट्री ने दोनों बाहें फैला कर मेरा स्वागत किया l
संजीव उर्फ डब्बू मानते हैं की उनकी सफलता के पीछे सिर्फ और सिर्फ उनकी धर्मपत्नी व ससुरालीजनों का हाथ है,वह अगर मेरे डांस का वीडियो सोशल साइटों पर अपलोड ना करते तो मुझे कोई नही पहचानता l एक अन्य सवाल पर वह बोले की आने वाले समय में वह कई बड़े प्लेटफॉर्म्स पर नजर आने वाले हैं और कई अन्य बड़े प्रोजेट्स पर अभी उनकी वार्ताओं का दौर जारी है l इस कार्यक्रम में सापत्निक पहुंचे डब्बू अंकल ने कहा की मिथुन दा और गोविंदा उनके आइडल हैं और आज कल वह यू-ट्यूब पर उन्ही के गानों पर अपना डांस अपलोड कर रहे हैं जिसे उनके स्वयं के चाहने वाले एवं मिथुन और गोविंदा जी के चाहने वाले खूब सराह रहे हैं l जब उनसे हमने ग्लैमर लाइफ के बारे में चर्चा की तो वह बोले की पता नही यह अचानक मेरी झोली में कहां से आई और यह भी नही पता की कब तक के लिये आई है तो जब तक है इसे एन्जॉय कर रहा हूँ बाद में तो फिर मुझे बच्चों को ही पाठ पढ़ाना हैल
द्वारकेश बर्मन की रिपोर्ट
अन्य राज्य
हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल
बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।
हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां
बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह