Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

पंजाब

मुस्लिम कारीगर ने सोने की अंगूठी पर बनाया राम मंदिर, देखने वाले रह गए हैरान; जानें कीमत

Published

on

Muslim artisan built Ram temple on gold ring

Loading

अमृतसर। अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर बनकर तैयार है। आज 22 जनवरी को नए मंदिर में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। मंदिर समेत पूरी अयोध्या और देश के विभिन्न राज्य सजधज कर तैयार हैं। वहीं, एक कलाकर ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए सोने की अंगूठी पर राम मंदिर की प्रतिमा बना दी है, जो बेहद ही आकर्षक लग रही है।

मुस्लिम कारीगर ने अंगूठी पर बनाया राम मंदिर

यह सोने की अंगूठी अमृतसर में रंजीत एवेन्यू के पास स्थित कचहरी चौक पर चमन रेस्टोरेंट के मालिक रामभक्त दीपक कुमार ने बनवाई है। दरअसल, पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के मूल निवासी युवा मुस्लिम कारीगर सैयद रमजान उद्दीन ने ऐसी सोने की अंगूठी तैयार की है, जिस पर श्रीराम मंदिर की प्रतिमा अंकित है।

20 ग्राम सोने की अंगूठी पर अंकित प्राण प्रतिष्ठा की तिथि

20 ग्राम सोने की एक लाख रुपये से अधिक मूल्य में बनी इस अंगूठी पर श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तिथि 22.1.2024 भी अंकित है। इसके लिए कारीगर रमजान ने अपना मेहनताना, जोकि करीब छह-सात हजार रुपये बनता है, भी नहीं लिया।

छह हजार कारीगरों ने एक सप्ताह के अंदर तैयार की अंगूठी

रमजान ने कंप्यूटर ग्राफिक्स की मदद से इसका डिजाइन तैयार किया है। इसे मोम के सांचे में ढालने के बाद छह कारीगरों ने एक सप्ताह में तैयार किया है। यह अंगूठी रंजीत एवेन्यू के पास स्थित कचहरी चौक स्थित चमन रेस्टोरेंट के मालिक रामभक्त दीपक कुमार ने बनवाई है।

देवी-देवताओं की तस्वीर वाली अंगूठी भी बना चुके हैं रमजान

पिछले सात वर्ष से गुरु बाजार स्थित मोती की माला निर्मित करने वाले विशाल सरीन के यहां काम कर रहे कारीगर रमजान इससे पहले देवी-देवताओं की तस्वीर वाली अंगूठियां भी बना चुके हैं। उन्होंने बताया कि देवी-देवताओं की तस्वीरों वाली अंगूठी बनाने में भी दस दिन तक लग जाते हैं।

देवी-देवातओं की एक दर्जन से अधिक की तैयार

वह पिछले चार-पांच वर्ष में शिव-गणेश, मां लक्ष्मी की तस्वीर वाली 15-20 ग्राम की एक दर्जन से अधिक अंगूठियां बनाकर ग्राहकों को दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन-चार वर्ष में भगवान की तस्वीरों वाली अंगूठियां बनाने का रुझान काफी बढ़ा है।

19 मिलीमीटर की 20 ग्राम सोने पर बनी है ये खास अंगूठी

विशाल ने बताया कि 19 मिलीमीटर की 20 ग्राम सोना जड़ित श्रीराम मंदिर प्रतिमा की उक्त अंगूठी को बनवाने के बाद देश के विभिन्न राज्यों के शहरों से अंगूठी बनवाने के ऑर्डर मिल रहे हैं। दो दिन में ही ऐसे तीन ऑर्डर मिल चुके हैं, जिनकी इच्छा 22 जनवरी को ही ऐसी अंगूठी पहनने की थी।

कंप्यूटर पर मॉडल तैयार करने में लग जाते हैं तीन-चार दिन

इतने कम समय में ऐसी अन्य अंगूठियां तैयार कर पाना संभव नहीं है, क्योंकि अंगूठी में श्रीराम मंदिर मॉडल कंप्यूटर पर तैयार करने में ही तीन-चार दिन लग जाते हैं। श्री राममंदिर के मॉडल के तहत एक-एक पिलर की ठीक उसी तरह बनावट तैयार करनी पड़ती है, जैसे वास्तव में श्रीराम मंदिर निर्मित है।

पंजाब

पंजाब के सरकारी स्कूलों में JEE और NEET पेपर की होगी तैयारी, सीएम मान सरकार का बड़ा फैसला

Published

on

Loading

चंडीगढ़। पंजाब सरकार शिक्षा के क्षेत्र में रोज नए नए आयाम गढ़ रही है। प्रदेश में बेसिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मान सरकार काम कर रही है। सीएम मान प्रदेश के बच्चों के भविष्य को बदलने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसी क्रम में पंजाब के सरकारी स्कूलों में जेईई मेन्स और नीट पेपर की तैयारियां करवाई जाएगी। आज से नीट पेपर के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं। शिक्षा विभाग ने पिछले हफ्ते से जेईई मेन्स के लिए कोचिंग शुरू कर दी है। स्कूलों में आज से नीट परीक्षा के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं।

IIT कानपुर की मदद से तैयार किया AI सॉफ्टवेयर मान सरकार ने इसके लिए आईआईटी कानपुर की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सॉफ्टवेयर तैयार किया है। यह योजना शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता साहित्य ऐप से जुड़ी है। नीट परीक्षा के लिए 20 नवंबर से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथमेटिक्स की कक्षाएं शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक लगेंगी।

 

Continue Reading

Trending