Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

ज्ञानवापी केस में मुस्लिम पक्ष के वकील अभय नाथ यादव का हार्ट अटैक से निधन

Published

on

Loading

वाराणसी। ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी के प्रमुख वकील अभय नाथ यादव का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। बीती रात 10:30 बजे के आसपास बेचैनी और सीने के दर्द होने की वजह से परिवार वाले अस्पताल लेकर गए थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।

अभय नाथ यादव को रविवार की सुबह से ही बेचैनी हो रही थी। सबको यह लगा कि शायद गैस की वजह से परेशानी हो रही है तो उसका फौरी तौर पर इलाज होता रहा, लेकिन रात में जब ज्यादा बढ़ गया तब उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

परिवारवालों को अचानक हुए इस हादसे पर विश्वास नहीं हो रहा था।लिहाजा वह मकबूल आलम रोड स्थित एक दूसरे अस्पताल में लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।उनके परिवार में पत्नी, बेटा और दो बेटियां हैं।

अभयनाथ यादव पिछले 35 वर्षों से वकालत कर रहे थे और 3 वर्षों से अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के अधिवक्ता थे। ज्ञानवापी प्रकरण में अभय नाथ यादव हिंदू पक्ष की याचिका की मेंटेनेबिलिटी पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अदालत ने 4 दिन तक लंबी बहस की थी, जिस पर हिंदू पक्ष ने अपना जवाब पूरा किया था।

अब उस मामले में अभय नाथ यादव को 4 अगस्त को हिंदू पक्ष की दलील की काट देनी थी, लेकिन अब उनके न रहने से जहां अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी से जुड़े लोग और सभी अधिवक्ता उनकी  अचानक मौत से गहरे सदमे में हैं।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से दिल दहला देने वाली घटना, सिरफिरे ने होटल में चार बहनों और मां को मार डाला

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बुधवार को एक महिला और उसकी चार बेटियों की हत्या कर दी गई। आरोपी की पहचान महिला के 24 साल के बेटे अरशद के रूप में हुई है। मूल रूप से आगरा का रहने वाला ये परिवार नए साल का जश्न मनाने के लिए लखनऊ आया था।

पुलिस ने शुरू की जरूरी कार्रवाई

आरोपी ने अपनी मां आसमा के साथ-साथ बहनों आलिया (उम्र 9 वर्ष), अलशिया (उम्र 19 वर्ष), अक्सा (उम्र 16 वर्ष) और रहमीन (उम्र 18 वर्ष) की हत्या कर दी। वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।

अरशद कल ही लखनऊ पहुंचा था. वह यहां के होटल शरणजीत में ठहरा था. यह होटल लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन के नजदीक है. घटना की जानकारी मिलने पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा. फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है और मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. शुरुआती जांच में पारिवारिक कलह वजह बताई जा रही है. हत्यारोपी ने आखिरी नए साल पर परिवार के 5 सदस्यों को मौत की नींद क्यों सुला दिया, इसको लेकर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

क्या बोली डीसीपी?

सामूहिक हत्याकांड पर डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया, नाका थाना क्षेत्र से सूचना मिली थी कि यहां के होटल के एक कमरे में 5 लोगों के शव मिले हैं. इसके बाद फौरन स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने अरशद नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया है. वह आगरा का रहने वाला है. शुरुआती पूछताछ में पारिवारिक कलह हत्या की वजह बताई जा रही है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Continue Reading

Trending