Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

झारखण्ड

झारखण्ड: मुस्लिम युवकों ने रुकवाई हिंदू शादी, कहा-बैंड बाजा बंद करो अजान का वक्‍त है

Published

on

Muslim youth stopped Hindu marriage in Jharkhand

Loading

पिंड्राजोरा (बोकारो- झारखण्ड)। झारखण्ड के बोकारो जनपद के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के संथालडीह गांव में कल रविवार को शादी का विधि विधान संपन्न कराने को बाजा बजाकर मंदिर जा रहीं महिलाओं को मुस्लिम युवाओं ने रास्ते में रोक दिया। स्वजनों से हाथापाई भी की, इससे दो समुदायों में विवाद हो गया। विरोध में गांववालों ने रास्ता बंद कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों संग बैठक कर विवाद को सुलझाया।

मिली जानकारी के अनुसार गांव के कमल महतो की बेटी का विवाह था। उनके घर की महिलाएं कन्या को लेकर जल सहन नेग संपन्न कराने के लिए गाजे-बाजे के साथ गांव से काली मंदिर जा रहे थे। मस्जिद के पास कई मुस्लिम युवकों ने उनका रास्ता रोक दिया। कहा कि जाना है तो बाजा बंद कर दूसरे रास्ते से जाओ।

अजान का वक्‍त था इसलिए कराया गया बंद

विरोध करने पर उन लोगों ने बाजावाले व घर के पुरुषों संग हाथापाई की। विवाद बढ़ा तो ग्रामीण कमल महतो के पक्ष में पहुंच गए। सूचना पिंड्राजोरा थाना तक पहुंची। थाना प्रभारी दीपक कुमार साह घटनास्थल पर पहुंचे। स्थिति को देखकर अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया। मुस्लिम युवाओं के विरोध के कारण दूसरे रास्ते से महिलाओं को जाना पड़ा। विरोध कर रहे युवाओं ने बताया अजान का वक्त था इसलिए बाजा बंद करने को कहा था।

गुस्‍साए ग्रामीणों ने किया चक्‍काजाम

इधर, शादी के विधि-विधान में खलल डालने से गुस्साए ग्रामीणों ने गांव के मुख्य पथ को ईंटें रखकर बंद कर दिया। रास्ता खुलवाने और भविष्य में ऐसी घटना को रोकने के लिए डीएसपी, सेक्टर 12 थाना प्रभारी, चास थाना प्रभारी, चास मुफ्फसिल थाना प्रभारी, पिंड्राजोरा थाना प्रभारी, विधायक प्रतिनिधि माथुर मंडल, जेएमएम नेता किरण बाउरी ने दोनों समुदाय के लोगों के साथ बैठक की। अधिकारियों ने सुलहनामा पत्र पर हस्ताक्षर कराया।

Continue Reading

झारखण्ड

खुशखबरी, क्रिसमस से पहले मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में 2500 रुपये भेजेगी झारखंड सरकार

Published

on

Loading

रांची। झारखंड सरकार क्रिसमस के पहले मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में 2500 रुपये भेजेगी। राज्य सरकार इसके लिए तैयारी कर रही है।

समाज कल्याण विभाग की मानें तो 22 या 23 दिसंबर को मंईयां सम्मान योजना की बढ़ी हुई राशि महिलाओं के खाते में आएगी। सीएम हेमंत सोरेन ने इसकी अनुमति दे दी है। बता दें चुनाव से पहले हेमंत सरकार ने आखिरी कैबिनेट की बैठक में योजना की राशि को 1000 से बढ़ा कर 2500 रुपये कर दी थी और यह पहली बार होगा जब महिलाओं के खाते में 2500 रुपये आएंगे। विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब हेमंत सरकार इस पर अमल कर रही है।

झारखंड सरकार न सिर्फ पैसे देगी बल्कि उनके खाते में पैसे चले गए हैं इसकी जानकारी भी उनतक पहुंचाएगी। सरकार ने इसके लिए 1.5 करोड़ एसएसएस की खरीद एजेंसी से की है.। महिलाओं के खाते में पैसे भेजने के बाद उन्हें फोन में मैसेज कर इसकी जानकारी दी जाएगी।

Continue Reading

Trending