Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

मेरा घर सभी धर्म के लोगों के लिए खुला, कोई भी आए पूजा पाठ करे या नमाज, हमें कोई दिक्कत नहीं : चंद्रशेखर

Published

on

Loading

लखनऊ। हाल ही में नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार अगर कांवड़ यात्रा को लेकर 20 दिन के लिए रोड और हॉस्पिटल बंद कर सकती है तो हमारे मुस्लिम भाइयों को 20 मिनट नमाज के लिए क्यों नहीं दे सकती।

इस पर बीजेपी के फायर ब्रांड नेता ओम कुमार ने चंद्रशेखर पर जुबानी हमला किया है। उन्होंने कहा कि अगर इतनी दिक्कत है तो अपने मुस्लिम भाइयों को अपने घर में बैठा कर नमाज पढ़ा दीजिये। इस बयान का जवाब देते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि हमारा घर सभी धर्म के लोगों के लिए खुला है। कोई भी आये पूजा पाठ करे या नमाज अदा करे हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है। क्योंकि हम गांधी को मानने वाले लोग हैं। सभी धर्म और जाति का सम्मान करते हैं। हमारी सोच बीजेपी नेताओ जैसी नहीं है कि किसी धर्म का अपमान करें। उनकी सोच और हमारी सोच में जमीन और आसमान का अंतर है।

उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव में भी ऐसी धर्म की गंदी राजनीति की शुरुआत हुई थी लेकिन जनता ने उसे नकार दिया। ऐसी गंदी राजनीति की देश में कोई जगह नहीं है।

 

Continue Reading

नेशनल

बस और कार के बीच जबरदस्त टक्कर, 5 लोगों की मौत

Published

on

Loading

करौली। राजस्थान के करौली जिले में मंगलवार रात को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां एक निजी बस और कार के बीच जबरदस्त टक्कर हुई है। हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि बस में सवार 15 यात्री भी जख्मी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायलों की हालत नाजुक

हादसा इतना गंभीर था कि कार और बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। DM नीलाभ सक्सेना, SP बृजेश ज्योति उपाध्याय और ASP गुमनाराम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कार और बस में फंसे लोगो को निकलवाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलों में कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।

मृतकों पति, पत्नी, बेटा-बेटी और एक महिला रिश्तेदार शामिल है। मृतकों की कार में मिले आधार कार्ड से सभी की शिनाख्त हुई है।

मृतकों के नाम-

नयन कुमार देशमुख

अनीता (पत्नी)
मनस्वी (बेटी)
खुशदेव (बेटा)
प्रीती भट्ट (रिश्तेदार)

कैला देवी के दर्शन कर लौट रहे थे सभी

बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के इंदौर से कुछ लोग कार में सवार होकर कैला देवी के दर्शन करने गए थे। ये लोग देवी के दर्शन करके लौट रहे थे इसी दौरान कार हादसे का शिकार हो गई। मृतक इंदौर के मूल निवासी हैं जो वडोदरा में रह रहे थे।

Continue Reading

Trending