Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

वर्ष 2050 तक आधी दुनिया मायोपिया से ग्रसित : शोध

Published

on

Loading

Woman's Face Behind Eye Exam Machine

सिडनी| वर्ष 2050 तक करीब 5 अरब लोग यानी विश्व की आधी आबादी निकट दृष्टि दोष (मायोपिया) से ग्रसित हो सकती है। एक शोध से यह जानकारी मिली है।
मायोपिया एक नेत्र संबंधी रोग है, जिसमें दूर की नजर कमजोर हो जाती है और दूरी पर स्थित वस्तुएं धुंधली नजर आती हैं।

एक मूक महामारी की तरह यह वैश्विक स्तर पर स्थायी अंधेपन का प्रमुख कारण बनने वाली है। निष्कर्ष का सुझाव है कि अमेरिका में इस रोग से प्रभावित लोगों की संख्या साल 2000 की संख्या 90 लाख से बढ़कर 2050 तक 26 करोड़ हो जाएगी और कनाडा में वर्ष 2000 की संख्या 11 लाख से बढ़कर 2050 तक 66 लाख हो जाएगी।

शोधार्थियों के अनुसार, निकट दृष्टि केप्रसार में तेजी से हुई वृद्धि के लिए वैश्विक स्तर पर पर्यावरणीय कारकों और जीवनशैली में बदलाव को जिम्मेदार ठहराया गया है।ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स के प्रोफेसर कोविन नायडू ने बताया, “इस रोग से बचाव के लिए हमें अपने बच्चों का नियमित तौर पर सालाना नेत्र परीक्षण करवाना चाहिए। इससे जोखिम मिलने पर समय पर उसकी रोकथाम की जा सकती है।” यह शोध पत्रिका ‘ऑपथैल्मोलॉजी’ में प्रकाशित किया गया है।

अन्तर्राष्ट्रीय

टस्केगी विश्वविद्यालय में जमकर चली गोली, 1 की मौत 16 घायल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जहां रविवार को टस्केगी विश्वविद्यालय में जमकर गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं अफरातफरी में 16 अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गोलीबारी का शिकार मृतक 18 साल का युवक विश्वविद्यालय का छात्र नहीं था लेकिन हादसे में घायल हुए कुछ लोग विश्वविद्यालय के छात्र है।

18 साल के युवक की मौत

वहीं, शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अलबामा कानून प्रवर्तन एजेंसी ने कहा कि मोंटगोमरी के 25 वर्षीय जैक्वेज मायरिक को परिसर में गोलीबारी के दृश्य से बाहर निकलते समय हिरासत में लिया गया था और उसके पास से मशीन गन के साथ एक हैंडगन भी बरामद किया गया है। एजेंसी ने अपने एक बयान में बताया कि मायरिक पर मशीन गन रखने का संघीय आरोप है। अधिकारियों ने बताया कि मरने वाला 18 साल का युवक यूनिवर्सिटी का छात्र नहीं था, लेकिन घायलों में से कुछ छात्र थे।

टस्केगी यूनिवर्सिटी ने ऐलान किया कि आज कक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। यूनिवर्सिटी ने एक बयान में कहा, पीड़िता के माता-पिता को सूचित कर दिया गया है। कई घायलों का इलाज ओपेलिका के ईस्ट अलबामा मेडिकल सेंटर और मोंटगोमरी के बैपटिस्ट साउथ हॉस्पिटल में किया जा रहा है। मैकॉन काउंटी के कोरोनर हैल बेंटले ने रविवार को एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि मोंटगोमरी में राज्य के फोरेंसिक सेंटर में 18 वर्षीय युवक के शव परीक्षण की योजना बनाई गई थी।

Continue Reading

Trending