Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

आईपीएल मैच देखने गई थी लड़की, घर वापस पहुंचने पर पता चला, बन चुकी है सुपरस्टार

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सोशल मीडिया आज के युग में ऐसी चीज है जो पल भर में किसी को फर्श से अर्श पर पहुंचा देती है। ‘विंक गर्ल’ प्रिया प्रकाश वरियर के बाद अब देश को नया नेशनल क्रश मिल गया है।

इस बार आईपीएल में आरसीबी को चीयर कर रही लड़की को देखकर लोग इंटरनेट पर दीवाने हुए जा रहे हैं।मैच के दौरान जैसी ही कैमरे पर ये मिस्ट्री गर्ल आई लोगों का ध्यान मैच से हटकर इस लड़की पर जा टिका।

पहली नजर में ही लोग इस लड़की की खूबसूरती के कायल हो गए। इंटरनेट पर वायरल होने के बाद हर कोई इस लड़की के बारे में जानना चाहता है आज हम आपके लिए इस लड़की से जुड़ी पूरी डिटेल ले आए हैं।

 

नेशनल क्रश घोषित हो चुकी इस लड़की का नाम दीपिका घोष है। वह बॉलीवुड में बतौर स्टाइलिस्ट काम करती हैं। लोग दीपिका की खूबसूरती के साथ कैमरापर्सन की भी तारीफ कर रहे हैं जिनकी नजर इस क्यूट गर्ल पर पड़ी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुतातबिक दीपिका क्रिकेट की बहुत बड़ी फैन हैं। वह आईपीएल के कई मैच देखने पहुंचती हैं। थोड़ी सी झलक के बाद ही इंस्टाग्राम पर दीपिका के 200K से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं।

आपको बता दें कि मैच से पहले इंस्टाग्राम पर दीपिका के केवल 500 हजार फॉलोअर्स थे लेकिन मैच खत्म होने के बाद उनके फॉलोअर्स 2 लाख के पार हो चुके हैं।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

Published

on

Loading

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के लेने की घोषणा की है। वह पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टी-20 श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के कोच के रूप में नजर आएंगे। वेड ने कहा कि मुझे पता था कि टी-20 विश्वकप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मेरा समय समाप्त होने वाला है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास और कोचिंग की भूमिका के संबंध में पिछले छह महीनों से मेरी जॉर्ज (बेली) और एंडर्यू (मक्डॉनल्ड) से चर्चा हो रही थी। पिछले कुछ वर्षों से मैं कोचिंग के बारे में सोच रहा था और मैं इस नई भूमिका के लिए काफी उत्सुक और आभारी भी हूं।

वेड ने इससे पहले मार्च में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। जून में हुए टी-20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे और इसके बाद सितंबर में इंग्लैंड दौरे पर वेड को ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह नहीं मिली। वेड बीबीएल और अन्य फ्रैंचाइजी टी-20 टूर्नामेंट खेलते रहेंगे। वह बीबीएल में होबार्ट हरिकेंस का हिस्सा हैं। वह पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में आंद्रे बोरोवेक की अगवाई वाले कोचिंग दल का हिस्सा होंगे।

अनौपचारिक रूप से वह एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान भी ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग दल से जुड़े रहेंगे। वहीं एंडर्यू मक्डॉनल्ड की अगुवाई वाला कोचिंग दल भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला की तैयारी करेगा। वेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2011 से 2024 के बीच कुल 36 टेस्ट, 97 एकदिवसीय और 92 टी-20 मैच खेले। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में ऑस्ट्रेलिया की टी-20 विश्वकप जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। सेमीफाइनल में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 17 गेंदों पर 41 रन बनाए थे।

Continue Reading

Trending