Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

साइंस

2021 तक काम करेगा हबल टेलीस्कोप : नासा

Published

on

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा, हबल टेलीस्कोप, बाल्टीमोर, टेलीस्कोप साइंस इंस्टीट्यूट

Loading

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा, हबल टेलीस्कोप, बाल्टीमोर, टेलीस्कोप साइंस इंस्टीट्यूट

nasa

वाशिंगटन। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा कि उनका हबल स्पेस टेलीस्कोप 2021 तक कक्षा में काम करता रहेगा। इस टेलीस्कोप का जीवनकाल 26 साल है। नासा ने एक बयान में कहा कि हबल को बाल्टीमोर स्थित स्पेस टेलीस्कोप साइंस इंस्टीट्यूट को समर्थित करते हुए हबल वैज्ञानिक अभियानों को जारी रखने के लिए विश्वविद्यालय संघ द्वारा सम्मानित किया गया है।

बयान के मुताबिक, हबल टेलीस्कोप के क्रियान्वयन को इस साल 1 जुलाई से 30 जून 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। साथ ही इसी अनुबंध राशि को कुल अनुबंध राशि 2.03 अरब डॉलर में से बढ़ाकर 196.3 अरब डॉलर कर दिया जाएगा।

नासा के अनुसार, “हबल 2020 तक हमें बहुमूल्य डाटा उपलब्ध कराता रहेगा। यह हमारे सौरमंडल से सुदूर ब्रह्मांड के क्षेत्रों में एक उत्कृष्ट सामान्य प्रयोजन वेधशाला के रूप में इतिहास में अपनी जगह सुरक्षित करने में कामयाब रहेगा।”

हबल को अप्रैल 1990 में लांच किया गया था। नासा की योजना है कि अगले दशक की मुख्य अंतरिक्ष वेधशाला के लिए हबल की जगह तथाकथित जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप का उपयोग किया जाएगा, जो 2018 में लांच होगा।

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending