Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

साइंस

अंतरिक्ष में वीआर तकनीक से रोबोट को संचालित करेगा नासा

Published

on

Loading

न्यूयॉर्क| अमेरिका अंतरिक्ष एजेंसी नासा रोबोट अंतरिक्ष यात्रियों को वर्चुअल रियलिटी (वीआर) तकनीक से प्रशिक्षित कर रहे हैं, जिसके लिए रोबोट संचालक अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सोनी के वीडियो गेम ‘प्लेस्टेशन’ के वीआर हेडगियर का उपयोग कर रहे हैं। वेबसाइट ‘उबेरगिजमो डॉट कॉम’ के अनुसार, ‘माइटी मोरफेनॉट’ परियोजना के तहत पृथ्वी पर बैठे संचालकों को यह प्लेस्टेशन वीआर अंतरिक्षीय वातावरण के अनुसार निर्णय लेने में मदद करता है, जिसके अनुसार रोबोट खुद-ब-खुद प्रतिक्रिया स्वरूप अगला कार्य करते हैं।

हालांकि, इसमें एक अतंर यह होगा कि पृथ्वी पर बैठे संचालकों द्वारा प्लेस्टेशन वीआर के जरिए निर्देश देने के कुछ देर बाद रॉबोट प्रतिक्रिया दे पाएंगे।

नासा इस परियोजना पर काफी समय से काम कर रही है और इसी के तहत नासा ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता युक्त बेहद कुशल इन मानव रोबोटों का निर्माण किया है, जो भविष्य में अंतरिक्ष में मानवों का स्थान ले लेंगे।

ये मानव रोबोट अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर खतरनाक कार्यो को करने में सक्षम होंगे।

गौरतलब है कि मौजूदा वीआर तकनीक को सैमसंग अपने वीडियो गेम वीआर हेडगियर के जरिए मुख्यधारा बाजार में उतार चुकी है। वहीं ऑक्युलस और सोनी जैसी कंपनियां भी अपने वीआर हेडगियर वीडियो गेम जल्द ही बाजार में उतारने वाली हैं।

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending