Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

इंस्पेक्टर की हत्या ‘सुनियोजित हमला’ : एनआईए

Published

on

इंस्पेक्टर की हत्या 'सुनियोजित हमला', राष्ट्रीय जांच एजेंसी, बिजनौर जिले में एक इंस्पेक्टर की हत्या

Loading

इंस्पेक्टर की हत्या 'सुनियोजित हमला', राष्ट्रीय जांच एजेंसी, बिजनौर जिले में एक इंस्पेक्टर की हत्या

नई दिल्ली| राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में हुई अपने एक इंस्पेक्टर की हत्या को रविवार को ‘सुनियोजित हमला’ बताया। एनआईए के प्रवक्ता संजीव कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि शीर्ष जांच एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि इंस्पेक्टर के हत्यारे उन तक पहुंचे कैसे। प्रवक्ता ने कहा, “एक सुनियोजित हमले में एनआईए के इंस्पेक्टर तंजिल अहमद की हत्या कर दी गई।” इंस्पेक्टर अपनी पत्नी के साथ उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक शादी से लौट रहे थे। उसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी। वह पिछले साढ़े छह साल से एनआईए में कार्यरत थे। वह मूल रूप से सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) से थे, जिसमें वह सहायक कमांडेंट थे।

प्रवक्ता के मुताबिक, हमलावर मोटरबाइक पर आए थे और उन्होंने सहसपुर शहर के करीब इंस्पेक्टर को नजदीक से कई गोलियां मारीं। सूत्रों ने कहा कि इंस्पेक्टर को 21 गोलियां मारी गई थीं और उनकी पत्नी को चार गोलियां लगी हैं। गोलीबारी की इस घटना में उनके बच्चे बाल-बाल बच गए। तंजील को मुरादाबाद के एक चिकित्सा केंद्र ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनकी पत्नी फरजाना की हालत नाजुक है और वह नोएडा के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही हैं। लखनऊ से एनआईए के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और मामले की जांच कर रहे हैं। तंजील को रविवार शाम सुपुर्द-ए-खाक किए जाने की संभावना है।

नेशनल

मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया है। दिल्ली के एम्स में आज उन्होंने अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहीं थी। एम्स में उन्हें भर्ती करवाया गया था। शारदा सिन्हा को बिहार की स्वर कोकिला कहा जाता था।

गायिका शारदा सिन्हा को साल 2018 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। शारदा सिन्हा का जन्म 1 अक्टूबर, 1952 को सुपौल जिले के एक गांव हुलसा में हुआ था। बेमिसाल शख्सियत शारदा सिन्हा को बिहार कोकिला के अलावा भोजपुरी कोकिला, भिखारी ठाकुर सम्मान, बिहार रत्न, मिथिलि विभूति सहित कई सम्मान मिले हैं। शारदा सिन्हा ने भोजपुरी, मगही और मैथिली भाषाओं में विवाह और छठ के गीत गाए हैं जो लोगों के बीच काफी प्रचलित हुए।

शारदा सिन्हा पिछले कुछ दिनों से एम्स में भर्ती थीं। सोमवार की शाम को शारदा सिन्हा को प्राइवेट वार्ड से आईसीयू में अगला शिफ्ट किया गया था। इसके बाद जब उनकी हालत बिगड़ी लेख उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। शारदा सिन्हा का ऑक्सीजन लेवल गिर गया था और फिर उनकी हालत हो गई थी। शारदा सिन्हा मल्टीपल ऑर्गन डिस्फंक्शन स्थिति में थीं।

 

Continue Reading

Trending