Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार : नक्सलवादियों ने निर्माण कंपनी के 13 वाहन फूंके

Published

on

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की रेलवे स्टेशन, नक्सलवादियों, निर्माण कंपनी के 13 वाहन फूंके

Loading

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की रेलवे स्टेशन, नक्सलवादियों, निर्माण कंपनी के 13 वाहन फूंके

मुजफ्फरपुर| बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की रेलवे स्टेशन के समीप शुक्रवार देर रात नक्सलवादियों ने एक निजी निर्माण कंपनी के आधार शिविर (बेस कैंप) पर हमला किया और 13 वाहन फूंक डाले। नक्सलवादियों ने विरोध करने आए कंपनी के दो-तीन कर्मचारियों से मारपीट भी की। पुलिस के अनुसार, मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के दोहरीकरण का काम निजी निर्माण कंपनी हरि कंस्ट्रक्शन कर रही है। इसी क्रम में तुर्की रेलवे स्टेशन के करीब एक आधार शिविर बनाया गया है।

तुर्की के सहायक थाने के प्रभारी मनोज चौधरी ने शनिवार को बताया कि हथियारबंद 20-30 नक्सलवादियों ने शुक्रवार देर रात करीब 1.30 बजे आधार शिविर पर धावा बोला और वहां मौजूद दो-तीन मजदूरों के साथ मारपीट की। इसके बाद वहां खड़ी तीन जेसीबी, चार ट्रैक्टर, तीन मिलर, एक मोटरसाइकिल सहित 13 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। मजदूरों के मुताबिक, हथियारबंद नक्सलवादियों ने उन्हें शिविर से निकल जाने को कहा। इसके बाद एक-एक कर सभी वाहनों पर पेट्रोल छिड़का और उसके बाद आग लगा दी। मुजफ्फरपुर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। नक्सलवादियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी है। घटना के पीछे लेवी (जबरन पैसा वसूली) की संभावना है।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending