Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

दिल्ली बॉर्डर पर किसानों ने तोड़े बैरिकेड, आंसू गैस के गोले दागे-लाठीचार्ज

Published

on

Loading

नई दिल्‍ली : कर्ज माफी, गन्ना की कीमतों समेत अन्य कई मांगों को लेकर हरिद्वार से शुरू हुई ‘किसान क्रांति पदयात्रा’ 2 अक्‍टूबर दिल्‍ली पहुंची है। पुलिस की चेतावनी के बावजूद किसानों ने आगे बढ़ने की कोशिश की। जिसके बाद दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस से झड़प हो गई। किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस आंसू गैस और वॉटर कैनन का यूज़ कर रही है। दिल्‍ली-यूपी बॉर्डर पर भारी संख्‍या में पुलिस बल तैनात किया गया है। बता दें कि किसानों को दिल्‍ली में रैली की इजाजत नहीं है।

किसानों की मांग –

  • किसान 60 साल की आयु के बाद पेंशन देने की मांग कर रहे हैं।
  • पीएम फसल बीमा योजना में बदलाव करने की मांग।
  • गन्ना की कीमतों का जल्द भुगतान की मांग।
  • किसान कर्जमाफी की भी मांग कर रहे हैं।
  • सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त में देने की भी मांग।
  • किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज मुक्त लोन।
  • आवारा पशुओं से फसल का बचाव।
  • सभी फसलों की पूरी तरह खरीद की मांग भी की गई है।
  • इसके अलावा किसान स्वामीनाथन कमिटी की रिपोर्ट को लागू करने की भी मांग है।
  • गन्ने की कीमतों के भुगतान में देरी पर ब्याज देने की मांग कर रहे हैं।

दिल्ली पुलिस उत्तर प्रदेश पुलिस के भी संपर्क में है। जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली में प्रवेश न कर सकें। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्होंने प्रदर्शन के लिये दिल्ली पुलिस से कोई इजाजत नहीं मांगी है।’’

ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी पंकज सिंह ने पूरी ईस्ट दिल्ली में धारा-144 लगाने का आदेश जारी कर दिया। खास बात यह है कि ये आदेश 8 अक्टूबर तक लागू रहेगा। इस दौरान लोगों के इकट्ठा होने, ट्रैफिक को डिस्टर्ब करने, लाउडस्पीकर के यूज़, भाषणबाजी, हथियारों के यूज़, लाठी और चाकू जैसी चीजों के यूज़, पत्थर इकट‌्ठा करने, मशाल जलाने जैसी तमाम गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। उल्लंघन करने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा।

नेशनल

गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।

कहां-कितना है एक्यूआई

अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।

Continue Reading

Trending