Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

करियर

अगर आप एनडीए की परीक्षा देने वाले हैं तो इसे जरूर पढ़े

Published

on

Loading

सेना में नौकरी करना गर्व की बात है। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के जरिए आप सेना ज्वाइन कर सकते हैं और देश की सेवा कर सकते हैं। इस बार एनडीए की लिखित परीक्षा 22 अप्रैल को होनी हैं। परीक्षा से कुछ दिनों पहले मॉक टेस्ट पेपर से तैयारी करना आप के लिए बहुत मददगार साबित हो सकता हैं।

‘प्रेम डॉट यूथ4वर्क डॉट कॉम’- यहां एनडीए एग्जाम के लिए मॉडल टेस्ट पेपर दिए गए हैं जो एग्जाम की तैयारी में उपयोगी साबित होंगे। मॉडल टेस्ट करने से आप के कांसेप्ट क्लियर करने मे मदद मिलेगी। ये ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं ।

टेस्टबैग-इस ऐप पर दिए गए टेस्ट पेपर्स से आप अपनी गति और समय प्रबंधन में सहायता मिलेगी। यहां जर्नल अवेयरनेस, एअर्थमेटिक, एटेक्निकल अलिगबलिटी जैसे विषयों को कवर किया गया है। यहां आपको प्रैक्टिस मोड और टाइम मोड क्विज मिलेंगे जहां आप ऑनलाइन प्रैक्टिस कर सकते है ।

ऑनलाइन तैयारी डॉट कॉम- सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर की तयारी के लिए ये ऐप उपयुक्त हैं क्विज फॉरमेट मे दिए प्रश्न अत्यंत उपयोगी है। इसके साथ पिछले साल के पेपर्स से भी आप को एनडीए को फॉरमेट जानने में मदद मिलेगी।

इनका ध्यान जरूरी:-

एनडीए पेपर से पहले कम से कम एक प्रैक्टिस पेपर जरूर करें।
इंग्लिश ग्रामर के नियमों पर एक नजर जरूर देखें।
भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष और संविधान बेहद जरूरी विषय।
रटने की कोशिश न करें।
नए विषयों छूने की जगह जो विषय आप पढ़ चुके है उन्हें दोराहे।
दोहराते व़क्त जो विषय ज्यादा जरूरी है उनको पहले दोहराए।
गणित के जरूरी फामूर्लों के नोट्स बनाएं ।
एनालेटिकल जेमेट्री काफी समय लेने वाला विषय है, इसको अंत में रखे ।
कुछ वर्षों के प्रश्न पत्र जरूर देख ले ये पैटर्न समझने मे आप की मदद करेगा।
तैयारी में स्वयं को भ्रमित न करें, शांत रहें और प्रत्येक कार्य को सुप्रबंधित तरीके से करें।
तनाव से बचने की कोशिश करें, शारीरिक और मानसिक ऊर्जा बढ़ाने के लिए 10-15 मिनट ध्यान लगाएं।
अपना समय निर्धारित करें और तदनुसार आराम करें। यह आपके शरीर को ऊजार्वान और तरोताजा बनाएगा।
लगातार अभ्यास न करें, थोड़ा शारीरिक व्ययाम भी करें।
डरने से आप को कोई मदद नहीं मिलेंगी शांत रहना सफलता की कुंजी है।
जब आप नींद महसूस करते हैं तो सो जाओ और आराम करे, याद रखें कि 7-8 घंटे की
नींद आवश्यक है अन्यथा आप परीक्षा के दिन बीमार हो सकते हैं।

इनपुट आईएएनएस

उत्तर प्रदेश

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का जल्द ही जारी होगा रिजल्ट

Published

on

By

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) कभी भी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी कर सकता है। इन्हीं दो दिनों में यूपी पुलिस भर्ती के रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in. पर जाकर देख सकते हैं। बीते दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिजल्ट जारी करने के आदेश दिए थे।

क्या बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड को अक्टूबर के अंत तक युपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट घोषित करने का निर्देश दिया है। ऐसे में यह रिजल्ट इन 2 दिनों के भीतर कभी भी जारी किए जा सकते हैं।

सीएमओ ने हाल ही में कहा कि सीएम ने खाली पदों को भरने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा है ताकि परीक्षा की शुचिता से समझौता न हो। ऐसे में यूपीपीआरपीबी अपनी वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा कर सकता है। बोर्ड रिजल्ट के साथ, लिखित परीक्षा और फाइनल आंसर-की के लिए कैटेगरीवाइज कट-ऑफ नंबर भी घोषित करेगा।

Continue Reading

Trending