Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘नीरजा’ के परिवार ने राम माधवानी पर किया विश्वास

Published

on

'नीरजा' के परिवार ने राम माधवानी पर किया विश्वास

Loading

'नीरजा' के परिवार ने राम माधवानी पर किया विश्वास

मुंबई| फिल्म-निर्देशक राम माधवानी ने कहा कि नीरजा भनोट के परिवार ने नीरजा पर फिल्म बनाने के लिए हम पर विश्वास किया,  इससे पहले वे बहुतों को इस फिल्म के लिए मना कर चुके थे।

राम माधवानी ने कहा, “फिल्म निर्माता अतुल कस्बेकर ने शुरू में नीरजा के परिवार से बातचीत की। इससे पहले कई लोगों ने नीरजा पर फिल्म बनाने के बारे में पूछा लेकिन उन्होंने सभी को मना कर दिया और हमें हां कह दिया।”

राम माधवानी द्वारा निर्देशित फिल्म आतंकवादियों द्वारा 1986 में पैन अमेरिका के एक विमान (फ्लाइट 73) को अगवा किए जाने की कहानी पर आधारित है, जिसमें 23 वर्षीय नीरजा एयर हॉस्टेस थीं। उन्होंने 359 से अधिक लोगों को बचाने के लिए अपनी जान दे दी थी। इसके लिए उन्हें अशोक चक्र से नवाजा गया।

‘तारे जमीन पर’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके राम माधवानी ने बताया, “मेरे दोस्त अतुल कस्बेकर ने पहले मुझसे संपर्क किया, उन्होंने मुझे नीरजा के बारे में जानने के लिए कहा, मैं ऐसे कुछ लोगों में से था जो नीरजा के बारे में नहीं जानते थे, लेकिन मैं उनके बारे में जानना चाहता था। मुझे विमान घटना के बारे में पता था और यह भी पता था कि उन्हें अशोक चक्र दिया गया है। अतुल ने मुझसे इस पर फिल्म बनाने के बारे में पूछा और मैंने तुरंत हां कह दिया क्योंकि यह कहानी सभी को बताने की जरूरत है।”

फिल्म ‘नीरजा’ 19 फरवरी को रिलीज हो गई है।

मनोरंजन

बिग बॉस 18 में 2 लोगों ने ली वाइल्ड कार्ड एंट्री, दर्शक देखकर हुए खुश

Published

on

Loading

मुंबई। बिग बॉस 18 में बीते रोज वीकेंड का वार धमाकेदार रहा। दीपावली के उत्सव के साथ घर के कंटेस्टेंट्स ने जमकर धूम मचाई। साथ ही इस वीकेंड पर बिग बॉस 18 में 2 वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई हैं। सलमान खान ने कशिश कपूर और दिग्विजय राठी की शो में वाइल्ज कार्ड एंट्री कराई है।

एंट्री लेते की लड़ाई

दरअसल, बिग बॉस के नए प्रोमो में वाइल्ड कार्ड एंट्री घर वालों से बात करते हुए नजर आते हैं। इस बीच ईशा और कशिश आपस में भिड़ जाती हैं। कशिश को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ईशा पीठ पीछे बात करती हैं। बात आगे बढ़ती है और कशिश ईशा को असुरक्षित कहती हैं। दोनों की बहस और खराब होते चली जाती है। यहां तक की कशिश ईशा को कह देती हैं, “आप में ऐसा है ही क्या जो तुमसे जलूं?” इस बात पर ईशा खड़ी होती हैं और कहती हैं ऊपर से नीचे तक सबकुछ है। जिस पर कशिश टिप्पणी करती हैं, “अंधों में काना राजा।”

Continue Reading

Trending