Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

आज से बदल जायेगा आपके घर का बजट, जानें क्या होगा सस्ता और क्या होगा महंगा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आज 1 अप्रैल से नये वित्तीय वर्ष 2018-19 की शरूआत हो गई है। इस नए वित्तीय वर्ष की शुरूआत के साथ आप के घर का बजट भी बदल जाएगा। आज से कहीं आपकी जेब कटेगी तो कहीं आपको थोड़ी राहत मिलेगी। सरकार द्वारा बजट में की गई घोषणाएं आज से लागू हो जाएंगी। आज से कई चीजें महंगी तो कई चीजें सस्ती हो गई हैं। दरअसल 1 अप्रैल से उन चीजों की कीमतों में बदलाव होगा, जिसमें सरकार ने टैक्‍स और ड्यूटी बढ़ाई है। तो आइए जानते हैं कौन-कौन सी चीजें सस्ती तो कौन-कौन सी चीजें महंगी हो रही हैं।

आज से ये चीजें हो रही हैं : दरअसल आज 1 अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष के शुरूआत के साथ ही सिगरेट, तंबाकू और एक्साइज ड्यूटी 4.2 फीसदी से बढ़कर 8.3 फीसदी हो गई। आज से मोबाइल फोन पर सर्किट बोर्ड पर कस्टम ड्यूटी 2 प्रतिशत बढ़ गया तो एलईडी पर 5 फीसदी कस्टम ड्यूटी बढ़ गया है। फाइनेंशियर सर्विसेज में सर्विस टैक्स 15 फीसदी से बढ़कर 18 फीसदी हो गया। डियोडरेंट्स, रूम फ्रैशनर, परफ्यूम, स्मार्ट वॉच, फुटवियर और सनग्लासेज महंगे हो गए। साथ ही साथ मोबाइल फोन, टीवी फ्रिज, एनईडी, एसी, वॉशिंग मशीन पर 2 प्रतिशत कस्टम टैक्स लगने से ये महंगी हो गई।

जानें क्या हुआ सस्ता : आज से आपको रेल टिकट की बुकिंग पर लगने वाला सर्विस चार्ज कम हो गया। कहने का मतलब है कि आज से आईआरसीटीसी से टिकट बुक करना सस्ता हो गया। साथ ही आज से एक्साइज ड्यूटी घटने से इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स सामान जैसे कि पीओएस मशीनें, फिंगर स्कैनर, माइक्रो एटीएम, आरओ, मोबाइल चार्जर जैसी चीजें सस्ती हो गईं। वहीं देश में तैयार हीरे, टाइल्‍स, लेदर प्रॉडक्‍ट्स, नमक, जीवनरक्षक दवाइयां, एचआईवी की दवा सस्ती हो गई। आज से LNG सस्ता हो गया। वहीं सौलर बैटरी पर कस्टम ड्यूटी खत्म हो गई, मतलब सोलर एनर्जी से चलने वाली बैटरी सस्ती हो गई। आपको ये भी बात दें कि आज से काजू भी सस्ता हो गया।

एसबीआई में मिनिमम बैलेंस चार्ज कम : आज से एसबीआई ने बैंक खाते में मासिक मिनिमम बैलेंस न होने पर लगने वाला चार्ज कम कर दिया है। 1 अप्रैल से मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर अब आपको शहरों में 50 रू. के बजाए 15 रू., अर्धशहरी क्षेत्र में 40 रू. के बदले 12 रू. और गांवों में 40 के बजाए 10 रू. ही लगेगा।

Continue Reading

नेशनल

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की हार पर बोलीं कंगना रनौत, उनका वही हश्र हुआ जो ‘दैत्य’ का हुआ था

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को मिली प्रचंड जीत ने विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी में शामिल पार्टियों को चारों खाने चित कर दिया है। महाराष्ट्र में पार्टी की प्रचंड जीत पर बीजेपी की सांसद कंगना रनौत काफी खुश हैं। वहीं, उद्धव ठाकरे की हार पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने कहा कि महिलाओं का अपमान करने की वजह से उनका ये हश्र हुआ है। मुझे उनकी हार का अनुमान पहले से ही था।

कंगना रनौत ने कहा, “मुझे उद्धव ठाकरे की हार का अनुमान पहले ही था। जो लोग महिलाओं का अपमान करते हैं, वे राक्षस हैं और उनका भी वही हश्र हुआ जो ‘दैत्य’ का हुआ था। वे हार गए, उन्होंने महिलाओं का अपमान किया। मेरा घर तोड़ दिया और मेरे खिलाफ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया, इसलिए यह स्पष्ट है कि वे सही और गलत की समझ खो चुके हैं।

बता दें कि कंगना रनौत और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार के बीच 2020 में तब कड़वाहट भरी झड़प हुई थी, जब तत्कालीन अविभाजित शिवसेना के नेतृत्व वाली बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने उनके बांद्रा स्थित बंगले में कथित अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया था। अपने बंगले में तोड़फोड़ की कार्रवाई से पहले रनौत ने यह भी कहा था कि उन्हें “मूवी माफिया” से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगता है और उन्होंने महाराष्ट्र की राजधानी की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी।

Continue Reading

Trending