Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘निल बटे सन्नाटा’ में मां के किरदार की जानकारी नहीं थी : स्वरा

Published

on

'निल बटे सन्नाटा' में मां के किरदार की जानकारी नहीं थी : स्वरा

Loading

'निल बटे सन्नाटा' में मां के किरदार की जानकारी नहीं थी : स्वरा

मुंबई| अभिनेत्री स्वरा भास्कर अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘निल बटे सन्नाटा’ में दिखाई देंगी। उन्होंने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि वह इस फिल्म में मां का किरदार निभाएंगी। स्वरा ने फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान कहा, “जब मुझसे 15 साल के बच्चे की 10वीं में पढ़ने वाली मां का किरदार के बारे में पूछा गया, तो मैंने समझा कि वह मुझे बेटी का किरदार निभाने के लिए कह रहे हैं।”

लोकप्रिय कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा उनमें से एक हैं, जिन्होंने स्वरा से फिल्म के लिए संपर्क किया।

उन्होंने कहा, “मैंने उनसे कहा कि वह मुझे किस तरह के किरदार देना चाहते हैं। मैंने मना करने के इरादे से स्क्रिप्ट पढ़ी। मुकेश अच्छा दोस्त है। उसने मुझे स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए कहा तो मैं उसे मना नहीं कर सकती थी, लेकिन जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो यह मजेदार निकली।”

स्वरा का कहना है कि कलाकार बहुत स्वार्थी इंसान है।

फिल्म में स्वरा 15 साल के बच्चे की मां का किरदार निभा रहीं है, जिसके साथ उन्होंने अच्छा रिश्ता साझा किया है।

करियर की शुरुआत में ही मां का किरदार निभाने के बारे में पूछे जाने पर स्वरा ने कहा, “स्क्रिप्ट बहुत खूबसूरत है, हालांकि सभी ने मुझसे कहा कि यह करियर को खत्म करना है।”

फिल्म में रत्ना पाठक शाह और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

‘निल बटे सन्नाटा’ 22 अप्रैल को रिलीज होगी।

मनोरंजन

मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन

Published

on

Loading

मुंबई। मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन हो गया। हेलेना ल्यूक अमेरिका में रहती थीं। कहा जा रहा है कि बीते दिन यानी रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर डांसर और अभिनेत्री कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया पर शेयर की। हेलेना ल्यूक, अमिताभ बच्चन की साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म ‘मर्द’ में अहम रोल निभाते नजर आई थीं।

चार महीने में ही हो गया था तलाक

सारिका से ब्रेकअप के बाद मिथुन को हेलेना से प्यार हो गया था, जिसके बाद मिथुन चक्रवर्ती और हेलेना की शादी साल 1979 में हुई थी। दोनों ने लव मैरिज की थी, लेकिन दोनों की शादी में बुरा मोड़ आया और दोनों इस रिश्ते में लंबा सफर नहीं तय कर सके। शादी के चार महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया और दोनों अलग हो गए। लंबे वक्त से हेलेना ल्यूक विदेश में ही रहती थीं। हेलेना से तलाक के बाद मिथुन ने योगिता बाली से शादी की थी।

 

Continue Reading

Trending