Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

एडमिट होने पीजीआई पहुंचे निरहुआ, स्टाफ लेने लगे सेल्फी

Published

on

Loading

लखनऊ। भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शुक्रवार को उन्हें लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल इंस्टीट्यूट में एडमिट किया गया।

हाल ही में निरहुआ ने कोरोना की जांच कराई थी जिसके बाद उनकी रिपोर्ट में संक्रमण की बात सामने आई थी। एडमिट होने पीजीआई पहुंचे निरहुआ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में निरहुआ के अस्‍पताल जाते समय पीपीई किट पहने स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी उनके साथ सेल्‍फी लेते नज़र आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ अपनी किसी फिल्‍म की शूटिंग कर रहे थे।

इसी दौरान उनमें कोरोना के लक्षण सामने आए। उनके स्‍टॉफ के दो सदस्‍य भी कोरोना पॉजिटिव गए हैं। निरहुआ से पहले साउथ की एक्‍ट्रेस आम्रपाली दुबे भी कोरोना की चपेट में आ गई थीं। फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।

मनोरंजन

कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष

Published

on

Loading

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने एक ऐसी बात कह दी जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. अपने बयान में कुमार विश्वास ने नाम लिए बिना कथित तौर पर बॉलिवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर कटाक्ष कर दिया. उन्होंने उनकी बेटी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर तंज कसा और कहा, अपने बच्चों को रामायण पढ़ने की आदत डलवाइए. ऐसा न हो कि घर का नाम रामायण हो, और आपके घर की लक्ष्मी को कोई और ले जाए.

कवि कुमार विश्वास के दिए बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. इसे लेकर विश्वास के प्रति यूजर नाराजगी जता रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा के घर का नाम ‘रामायण’ है. उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ शादी की है. जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि लड़का मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखता है.

भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं बच्चों को: कुमार विश्वास

मीडिया में जो खबर है उसके अनुसार, उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कुमार विश्वास ने कहा, ”अपने बच्चों को सीता जी की बहनों के बारे में बताएं. भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं. संकेत के माध्यम से एक बात कह रहा हूं, जो समझ जाएं वो ताली बजाएं.” आगे विश्वास ने कहा, ” ऐसा न हो जाए कि आपके घर का नाम तो ‘रामायण’ हो…आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और लेकर चला जाए.”

Continue Reading

Trending