Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

न AC, न VIP ट्रीटमेंट, 804 कैदियों वाले अटक जेल में रह रहे इमरान खान

Published

on

Imran Khan In Attock Jail

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अटक जेल में बंद कर दिया गया हैं। पंजाब प्रांत में बॉर्डर इलाके में स्थित अटक जेल एक ऐतिहासिक जेल है, जहां पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) सुप्रीमो नवाज शरीफ, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के सह-अध्यक्ष आसिफ जरदारी और मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सहित कई नेताओं को रखा गया था।

तोशाखाना केस में हुई तीन साल की कैद

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चेयरमैन इमरान खान को तोशाखाना मामले में तीन साल की कैद और 1 लाख जुर्माने की सजा सुनाई गई है। इसके अलावा वह 5 साल तक किसी भी चुनाव में भाग नहीं ले पाएंगे। 70 वर्षीय खान को 5 अगस्त को लाहौर में उनके जमान पार्क स्थित घर से गिरफ्तार कर पंजाब प्रांत के सीमाई जिले अटक की जेल भेजा गया है।

अटक जेल में कैसी है सुरक्षा?

डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीटीआई प्रमुख को कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से जेल ले जाया गया। इस दौरान सभी सड़कों को कानून-प्रवर्तन एजेंसियों के भारी सुरक्षा कर्मियों द्वारा घेरा गया। अटक जेल के चारों ओर पुलिस और एलीट फोर्स की भारी तैनाती की गई है।

कैसी हालत में रहेंगे इमरान खान?

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान के लिए जेल में एक वीवीआईपी सेल तैयार किया गया है। हालांकि, इस सेल में कोई एयर कंडीशनिंग सुविधा नहीं है लेकिन एक पंखा, बिस्तर और एक टॉयलेट है। बता दें कि इमरान खान पहले पूर्व प्रधानमंत्री हैं जिन्हें अटक जेल में बंद किया गया है। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को 10 साल के निर्वासन पर जेद्दा भेजे जाने से पहले 1999 में अटक किले में कैद किया गया था।

कितना पुराना है अटक जेल?

अटक जेल और किला एक दूसरे से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर अलग-अलग जगह पर स्थित हैं। अटक जेल का निर्माण ब्रिटिश शासकों ने 1905-06 में 67 एकड़ में करवाया था। ब्रिटिश शासकों के समय इस जेल में ज्यादातर विद्रोह में शामिल लोगों को हिरासत में रखा जाता था।

अब यह जेल पाकिस्तान की उच्च सुरक्षा वाली जेलों में से एक माना जाता है। यहां आमतौर पर अंडरट्रायल कैदियों को रखा जाता है। यह जेल 118 साल पुराना है। पंजाब जेल विभाग की वेबसाइट के अनुसार, इस जेल की इमारत का क्षेत्रफल 17 एकड़ है, जबकि जेल की कॉलोनी 26 एकड़, दो कनाल और 12 मरला में फैली हुई है।

कौन-कौन से नेता इस जेल में हुए कैद?

डॉन के अनुसार, पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ के बेटे हुसैन नवाज, पूर्व मुख्यमंत्री केपी सरदार महताब अहमद खान, पूर्व संचार मंत्री आजम खान और एमक्यूएम नेता डॉ फारूक सत्तार भी इस जेल में कैद रहे। बता दें, इस साल की शुरुआत में पीटीआई नेता शाह महमूद क़ुरैशी को भी इसी जेल में रखा गया था।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

देश छोड़कर भागने वाले असद की मुश्किलें बढ़ी, पत्नी अस्मा अल-असद ने अदालत में तलाक के लिए दी अर्जी

Published

on

Loading

सीरिया। सीरिया में छिड़े गृहयुद्ध के बाद राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर रूस भाग गए। देश छोड़कर भागने वाले असद की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक असद की ब्रिटिश पत्नी अस्मा अल-असद ने रूस की अदालत में तलाक के लिए अर्जी दी है। तुर्की और अरब मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक अस्मा अल असद मॉस्को में खुश नहीं हैं और वो अब लंदन जाना चाहती हैं। बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बशर अल असद के परिवार को अपने देश में राजनीतिक शरण दी है।

25 साल की अस्मा से हुई थी असद की शादी

बशर अल-असद की पत्नी अस्मा अल असद ने रूस के कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है और मॉस्को छोड़ने के लिए विशेष अनुमति का अनुरोध किया है। उनके दिए गए आवेदन पर रूसी अधिकारियों द्वारा विचार किया जा रहा है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अस्मा के पास ब्रिटेन और सीरिया की दोहरी नागरिकता है। अस्मा का घर लंदन में है जहां सीरियाई माता-पिता के यहां उनका जन्म हुआ था। अस्मा साल 2000 में सीरिया चली गईं थीं। साल 2000 में ही उनकी शादी बशर अल असद से हुई थी। उस वक्त अस्मा की उम्र 25 साल थी।

रूस में असद पर लगाए गए हैं गंभीर प्रतिबंध

अपना देश छोड़कर भागे सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को भले ही रूस ने राजनीतिक शरण दिया था, लेकिन रूस में उनपर गंभीर प्रतिबंध लगाए गए हैं। असद को मॉस्को छोड़ने या किसी भी राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने की अनुमति नहीं है। जानकारी के मुताबिक रूसी अधिकारियों ने बशर अल-असद की संपत्ति और पैसा भी जब्त कर लिया है। असद सीरिया छोड़ते वक्त 270 किलोग्राम सोना लेकर आए थे। उनकी संपत्ति में 2 अरब डॉलर और मॉस्को में 18 अपार्टमेंट शामिल हैं।

असद के भाई को रूस में नहीं मिली है शरण

सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद के भाई, माहेर अल-असद को रूस ने अपने देश में शरण नहीं दी है। उन्हें शरण देने के अनुरोध की अब भी समीक्षा की जा रही है। जानकारीा के मुताबिक असद के भाई माहेर और उनका परिवार रूस में ही नजरबंद हैं।

Continue Reading

Trending