Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

केरल को प्रधानमंत्री से चुप्पी नहीं माफी की उम्मीद : चांडी

Published

on

केरल को प्रधानमंत्री से चुप्पी नहीं माफी की उम्मीद : चांडी

Loading

केरल को प्रधानमंत्री से चुप्पी नहीं माफी की उम्मीद : चांडी

तिरुवनंतपुरम| केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केरल की तुलना सोमालिया से करने के चलते राज्य की आहत जनता उनसे चुप्पी नहीं बल्कि माफी की उम्मीद रखती है। चांडी ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, “मोदी अपना बयान वापस लिए बिना पिछली रात कोच्चि से रवाना हो गए। दुनियाभर में मौजूद मलयाली लोग प्रधानमंत्री के बयान से आहत हैं।”

चांडी मोदी के उन बयानों का जिक्र कर रहे थे, जो उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को संबोधित करते समय चुनावी रैलियों में दिए हैं।

उन्होंने कहा, “मलयालियों के स्वाभिमान को गहरी ठेस पहुंची है। कोई भी प्रधानमंत्री से चुप्पी साधने की उम्मीद नहीं करता है..केरलवासियों को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री माफी मांगेंगे।”

मोदी ने रविवार को कहा था कि सोमालिया की तुलना में केरल में अनुसूचित जनजातियों में बाल मृत्युदर कहीं अधिक भयभीत करने वाली है। इसके बाद पूरे राज्य में विरोध भड़क गया।

मोदी ने यह जताने के लिए कि राज्य में सरकार सही से काम नहीं कर रही है, उन मीडिया रिपोर्ट का भी हवाला दिया, जिनमें कहा गया है कि पेरावूर शहर में आदिवासी बच्चे एक कूड़ेदान में खाना ढूंढते दिख रहे थे।

चांडी ने कहा कि मोदी द्वारा केरल की सोमालिया से तुलना किया जाना बेतुका है।

उन्होंने कहा कि विरोध-प्रदर्शनों के बाद मोदी से अपना बयान वापस लेने और माफी मांगने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

चांडी ने इससे पूर्व मोदी से अनुरोध किया कि वह केरल के बारे में ‘निराधार बयान’ देकर प्रधानमंत्री पद की ‘प्रतिष्ठा न घटाएं’ं।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending