मनोरंजन
कला निर्देशन के बिना सिनेमा की कल्पना नहीं : देशमुख
रायपुर। ‘राजनीति’, ‘चक्रव्यूह’, ‘तेरे नाम’, ‘मकबूल’, ‘आंखें’ जैसी कई फिल्मों और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के कला निर्देशक जयंत देशमुख का कहना है कि कला निर्देशन यानी ‘प्रोडक्शन डिजाइन’ के बिना सिनेमा की कल्पना भी नहीं की जा सकती।
रायपुर में चल रहे फिल्म एप्रीसिएशन कोर्स में प्रोडक्शन और सेट डिजाइन की बारीकियों के बारे में उन्होंने शुक्रवार को कहा कि कला निर्देशक, किसी फिल्म को विजुअली प्रभावकारी बनाता है। मुंबई के किसी स्टूडियो में लगाए गए सेट पर फिल्म की जरूरत के हिसाब से उत्तर प्रदेश के किसी गांव या पाकिस्तान के किसी शहर का माहौल दिखाना फिल्म निर्देशक का ही काम होता है।
देशमुख ने ‘मकबूल’ और अपनी अन्य फिल्मों के अंशों के जरिए कला निर्देशन के विभिन्न पहलुओं को बताया। जयंत देशमुख छत्तीसगढ़ के ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने कला निर्देशक के तौर पर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।
इससे पहले प्रदेश के जाने-माने लघु फिल्म निर्माता-निर्देशक तुषार वाघेला ने लघु फिल्म की दुनिया के बारे में बताया। वाघेला ने अपनी बनाई लघु फिल्म ‘बागीचा’ और ‘पेंटिंग्स’ दिखाकर प्रतिभागियों को बताया कि बड़े बजट और ज्यादा संसाधनों के बिना भी अच्छी और सार्थक फिल्में बनाई जा सकती हैं।
उन्होंने बताया कि आजकल मोबाइल से भी शूट करके लोग स्तरीय लघु फिल्में बना रहे हैं।वाघेला की ‘शैडो ऑफ थॉट्स’, ‘प्रिजनर ऑफ मून’ और ‘द होम’ जैसी फिल्में कांस फिल्म महोत्सव सहित कई अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव में दिखाई जा चुकी हैं।
छत्तीसगढ़ फिल्म एंड विजुअल आर्ट सोसायटी द्वारा राजधानी स्थित संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में 10 दिवसीय फिल्म एप्रीसिएशन कोर्स का आयोजन किया जा रहा है, जो 28 फरवरी तक चलेगा। इसके संयोजक सुभाष मिश्र व निर्देशक देश के जाने-माने साहित्यिक, सांस्कृतिक और फिल्म पत्रकार अजित राय हैं।
प्रदेश में अपनी तरह के इस पहले कोर्स के जरिए प्रतिभागियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञों द्वारा पटकथा, सिनेमेटोग्राफी, निर्देशन, फिल्म संपादन, प्रोडक्शन डिजाइन, नृत्य, संगीत, अभिनय व मार्केटिंग के साथ-साथ भारतीय और विश्व सिनेमा के इतिहास की जानकारियां दी जा रही हैं।
मनोरंजन
बिग बॉस 18 में 2 लोगों ने ली वाइल्ड कार्ड एंट्री, दर्शक देखकर हुए खुश
मुंबई। बिग बॉस 18 में बीते रोज वीकेंड का वार धमाकेदार रहा। दीपावली के उत्सव के साथ घर के कंटेस्टेंट्स ने जमकर धूम मचाई। साथ ही इस वीकेंड पर बिग बॉस 18 में 2 वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई हैं। सलमान खान ने कशिश कपूर और दिग्विजय राठी की शो में वाइल्ज कार्ड एंट्री कराई है।
एंट्री लेते की लड़ाई
दरअसल, बिग बॉस के नए प्रोमो में वाइल्ड कार्ड एंट्री घर वालों से बात करते हुए नजर आते हैं। इस बीच ईशा और कशिश आपस में भिड़ जाती हैं। कशिश को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ईशा पीठ पीछे बात करती हैं। बात आगे बढ़ती है और कशिश ईशा को असुरक्षित कहती हैं। दोनों की बहस और खराब होते चली जाती है। यहां तक की कशिश ईशा को कह देती हैं, “आप में ऐसा है ही क्या जो तुमसे जलूं?” इस बात पर ईशा खड़ी होती हैं और कहती हैं ऊपर से नीचे तक सबकुछ है। जिस पर कशिश टिप्पणी करती हैं, “अंधों में काना राजा।”
-
लाइफ स्टाइल22 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल5 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद5 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
नेशनल6 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज