नेशनल
इस एक्सप्रेस वे पर आप नहीं चला सकेंगे बाइक, न्यूनतम स्पीड होगी 80 किलोमीटर प्रति घंटा
दिल्ली की लाइफ लाइन कहे जाने वाले ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर दो पहिया वाहन नहीं चल पाएंगे। फिलहाल एनएचएआई या नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसकी अनुमति नहीं दी है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्धाटन करेंगे। मोदी ने दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेसवे का भी रविवार को उद्धाटन किया।
यह एक्सप्रेसवे इस हिसाब से बनाया गया है कि इससे दिल्ली को किलोमीटरों लंबे जाम से मुक्ति मिल सकेगी। यह एक्सप्रेसवे गाजियाबाद, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा और पलवल को जोड़ेगा। इस एक्सप्रेसवे को देश का सबसे तेज इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इस पर 120 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से गाड़ी चलाने की अनुमति है। सुरक्षा की दृष्टि से इस पर टूवीलर के अलावा ट्रैक्टर चलाना भी प्रतिबंधित है। ऐसा करने पर चालान काटा जाएगा।
#WATCH Earlier visuals from Eastern Peripheral Expressway; Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the 135-km road later today pic.twitter.com/R4uXJYSUSW
— ANI (@ANI) May 26, 2018
WATCH: PM Narendra Modi holds road show after inauguration of first phase of Delhi-Meerut Expressway. Union Ministers Nitin Gadkari and Mansukh Mandaviya also present pic.twitter.com/K1OB5krvua
— ANI (@ANI) May 27, 2018
If people from Himachal Pradesh want to visit UP or someone from Rajasthan wants to visit HP, they can now straight go to that place.They don’t need to enter Delhi.Due to this,pollution levels in Delhi will come down by 27%:Nitin Gadkari,Union Min on Eastern Peripheral Expressway pic.twitter.com/SYZeJPD2Ba
— ANI (@ANI) May 26, 2018
आइए जानते हैं इसकी और खूबियां –
- ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे हरियाणा के कुंडली से शुरू होकर बागपत, गाजियाबाद और नोएडा होते हुए पलवल से जुड़ रहा है।
- इसके शुरू होने से चंडीगढ़, अंबाला, लुधियाना से लेकर जम्मू तक से आने वाले एनएच-1 के वाहनों को आगरा, कानपुर होते हुए देश के दूसरे हिस्सों में जाने के लिए दिल्ली में प्रवेश करने की कोई जरूरत नहीं रह जाएगी, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में वाहनों के बड़े बोझ से मुक्ति मिलेगी। इससे दिल्ली में होने वाला प्रदूषण भी कम होगा।
- कोलकाता से सीधे पंजाब और जम्मू आने-जाने वाले वाहनों को भी फायदा होगा।
- 135 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे की सबसे खास बात यह है कि इसे रेकॉर्ड 500 दिनों में पूरा किया गया है।
- 11,000 करोड़ रुपये से बनने वाला यह एक्सप्रेसवे 6 लेन का है।
- यह एक्सप्रेसवे इंटेलिजेंट हाइवे ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम और विडियो इन्सिडेंट डिटेक्शन सिस्टम से लैस होगा।
- इस एक्सप्रेसवे पर लाइटिंग की पूरी सुविधा सोलर पैनल के जरिए दी जाएगी। इस एक्सप्रेसवे के किनारे लगभग 2.5 लाख पेड़ लगाए जाएंगे।
- नैशनल एक्सप्रेसवे 2 कहे जाने वाले इस मार्ग पर पेट्रोल पंप, रेस्ट एरिया, होटल, रेस्तरां, दुकानों और रिपेयर सर्विसेज की सुविधा होगी।
- इसमें हर 500 मीटर की दूरी पर रेनवॉटर हार्वेस्टिंग की भी व्यवस्था होगी। ड्रिप इरिगेशन की तकनीक के चलते इस पानी से ही पेड़ों की सिंचाई भी होगी।
- एक्सप्रेसवे पर हर 2.5 किलोमीटर की दूरी पर टॉइलट्स बनाए गए हैं।
नेशनल
जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली
जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.
घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.
सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.
मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
-
आध्यात्म20 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म20 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपों से दिव्य और भावनाओं से भव्य अयोध्या ने बनाया नया रिकॉर्ड
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपोत्सव के दीप केवल दीये नहीं, सनातन धर्म का विश्वास है : योगी आदित्यनाथ
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण