Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

राज्यसभा में मोदी व पर्रिकर के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस

Published

on

राज्यसभा में मोदी व पर्रिकर के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस

Loading

राज्यसभा में मोदी व पर्रिकर के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस

नई दिल्ली| कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के खिलाफ अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर रिश्वतकांड में कथित रूप से झूठ बोलने के लिए राज्यसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है। कांग्रेस नेता शांताराम नाईक ने उच्च सदन में कहा, “मैंने प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है। दोनों ने संसद के बाहर झूठ बोला है। इन्होंने कहा है कि संप्रग के नेताओं ने पैसे लिए।”

उप सभापति पी.जे. कुरियन ने कहा कि वह टिप्पणियां कार्यवाही से हटा रहे हैं।

सदन के नेता और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि एक नेता द्वारा दूसरे के खिलाफ की गई टिप्पणी विशेषाधिकार हनन नहीं हो सकती है।

उन्होंने कहा, “एक राजनेता का दूसरे खिलाफ चुनावी भाषण विशेषाधिकार हनन का मामला बनाया जा रहा है। कोई ऐसा प्रचार हासिल करने के लिए ही कर सकता है।”

कांग्रेस के नेता आनंद शर्मा ने कहा कि मोदी को सोच समझकर बयान देना चाहिए।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री हमेशा प्रधानमंत्री रहते हैं, चाहे वे सदन के भीतर हों या बाहर। वह जो कुछ कहते हैं उसके लिए उन्हें जिम्मेदार होना चाहिए।”

जेटली ने इसके जवाब में कहा कि किसी पर रोक का कोई आदेश नहीं है। उन्होंने कहा, “क्या भ्रष्टाचार पर बोलने के लिए भारत के प्रधानमंत्री का मुंह बंद किया जाएगा।”

कांग्रेस ने सोमवार को भाजपा पर अगस्ता वेस्टलैंड मामले को चुनावी मुद्दा बनाने का आरोप लगाते हुए राज्यसभा की कार्यवाही बाधित की थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को केरल और तमिलनाडु की चुनावी रैलियों में अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे के जरिए सोनिया गांधी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि भारत सरकार ने नहीं, बल्कि इटली की अदालत ने कांग्रेस प्रमुख का नाम लिया था।

नेशनल

‘आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई मेरे दोस्त’, पीएम मोदी ने ट्रंप को ख़ास अंदाज में दी बधाई

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। दुनियाभर के लीडर्स डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दे रहे हैं। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर ‘दोस्त’ डोनाल्ड ट्रंप के साथ खुशनुमा पल की तस्वीरें की हैं और उन्हें बधाई दी है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रम्प। आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ाने जा रहे हैं। मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने व हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं। आइए, मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता तथा समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।’

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के अब तक जो परिणाम सामने आए हैं, उसके मुताबिक, कमला हैरिस को 224 इलेक्टोरल वोट हासिल हुए हैं। दूसरी ओर डोनाल्ड ट्रंप 267 इलेक्टोरल वोट जीत चुके हैं औक कई अन्य राज्यों में कमला से आगे चल रहे हैं। इसलिए ये अब कंफर्म हो गया है कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ही होंगे। डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस ने चुनाव के बाद दी जाने वाली अपनी स्पीच को कैंसल कर दिया है। स्पीच कैंसल होने के बाद उनके समर्थक हावर्ड विश्वविद्यालय परिसर से चले गए। बड़ी संख्या में समर्थकों के वापस जाने का वीडियो भी सामने आया है।

Continue Reading

Trending