Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

व्हाइट हाउस में दलाई लामा का स्वागत करेंगे ओबामा

Published

on

व्हाइट हाउस में दलाई लामा का स्वागत करेंगे ओबामा

Loading

व्हाइट हाउस में दलाई लामा का स्वागत करेंगे ओबामा

वाशिंगटन| अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा बुधवार को तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा का व्हाइट हाउस में स्वागत करने जा रहे हैं। समाचार एजेंसी ‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस की ओर से घोषणा की गई है कि दोनों की मुलाकात मैप रूम (व्हाइट हाउस के भू-तल) में बहुत एकांत में होगी।

दलाई लामा इस वक्त वाशिंगटन में हैं, जहां उन्होंने कांग्रेस के डेमोक्रेटिक एवं रिपब्लिकन दोनों सदस्यों से मुलाकात की और यूएस इंस्टीट्यूट ऑफ पीस में एक भाषण दिया, जो ऑरलैंडो गोलीबारी कांड पीड़ितों की याद में एक मिनट का मौन रखकर शुरू हुआ।

यूएस हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स की डेमोक्रेटिक लीडर नैंसी पेलोसी ने एक बयान में कहा, “तिब्बतियों एवं दुनियाभर के लोगों के पूजनीय दलाई लामा हमें मानवीय अधिकारों की हिफाजत करने, समानता का प्रचार, पर्यावरण की रक्षा करने के हमारे महान कर्तव्य की याद दिलाते हैं।”

व्हाइट हाउस ने मीडिया को इस खास मुलाकात से दूर रखा हुआ है। हालांकि, चीन सरकार ने अमेरिका को चेताया है कि चीन उम्मीद करता है कि दलाई लामा एवं ताईवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन का दौरा चीन की वन-चाइना नीति के प्रति अमेरिका के समर्थन को खतरे में नहीं डालेगा।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending