Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

OhH NOO! टॉयलेट पेपर से मुंह ढँक नौ दो ग्यारह हुआ यह शातिर चोर, देखें फोटो

Published

on

Loading

कहते है ‘नकल और चोरी’ करने के लिए सिर्फ प्लान बनाना काफ़ी नहीं होता बल्कि चोरी करने के लिए शातिर दिमाग की भी जरूरत होती है। पर कभी-कभी ये शातिर प्लान्स भी काम नहीं आते और किसी न किसी सुबूतों की वजह से चोरों की पोल खुल ही जाती है। शायद आपने भी कभी किसी चोर को चोरी करते या पुलिस से बचते देखा होगा पर शायद कभी किसी चोर को ऐसी तरकीब अपनाते नहीं देखा या सुना होगा।

अब आपको बता दे ये वाकया चीन के हुबेई शहर का है । जिसका वीडियो अब तक पूरी दुनिया देख चुकी है।

दरअसल इनदिनों एक विडियो फेसबुक पर बहुत अधिक वायरल हो रही है। इसे अब तक 1.2 लाख बार देखा जा चुका हैं. आइये बताते है, इस विडियो के बारे में. दरअसल, एक अस्पताल में चोर बड़ी ही चालाकी से चोरी करने  की कोशिश कर रहा था।

लोगों से बचने के लिए उसने अपने चेहरे को ढँक लेना बेहतर समझा, लेकिन उसने चेहरे को ढंका भी तो टॉयलेट पेपर से, जो उसे बचा ना सका। वो पेपर से अपने चेहरे से ढँक तो लेता है। लेकिन दूसरा कैमरा उसे पकड़ लेता है। इससे बचने के लिए वो यहां भी पेपर का इस्तेमाल करता है। लेकिन इतनी मेहनत के बाद भी वो अपने चेहरे को बचा नहीं पाता और पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेती है।

 

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending