Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑटोमोबाइल

ओला बनती जा रही विश्व हिन्दू परिषद की पर्सनल गाड़ी, मुस्लिम कॉलोनी में जाने से किया इंकार

Published

on

Loading

नई दिल्ली। रविवार का दिन, पूरा देश ईद मना रहा था। लोग अपने धर्म-कर्म को किनारे रख के एक-दूसरे को गले लगा रहे थे। लेकिन एक नाम जो पहले भी विवादों में रह चुका था। उसने पूरे माहौल को दरकिनार कर एक बार फिर चुना विवाद को। दिल्ली के एक पत्रकार अशद अशरफ ने दोस्तों के साथ ईद मनाई और घर लौटने के लिए बीके कॉलोनी से घर तक के लिए ओला कैब बुक कर ली।

थोड़ी देर बाद कैब आ गई। असद कैब में बैठा और ड्राइवर को जामिया नगर चलने को कहा। इसके बाद असद ने आरोप लगाया है कि ड्राइवर ने जामिया नगर जाने से मना कर दिया और उन्हें बीच रास्ते पर छोड़ दिया। असद ने जब ड्राइवर से पूछा तो उसने अंजाम भुगतने की धमकी भी दे डाली। इसके बाद असद ने इस पूरे वाकये को अपने फेसबुक वॉल पर लिखकर शेयर किया।

असद ने लिखा कि, “मैंने बीके दत्त कॉलोनी से ओला कैब बुक की। जैसे ही मैंने ड्राइवर को ओटीपी दिया तो उसे पता लग गया कि मुझे जामिया नगर जाना है। उसने कार चलानी शुरू की और फिर मुझे एक सुनसान जगह ले जाकर गाड़ी से उतरने को कहा। मैंने कारण पूछा तो बोला “हम जामिया नगर नहीं जाते”। इसके साथ ही उसने मुझसे कहा कि गाड़ी से उतर जाओ वरना अंजाम भुगतना होगा। जब मैंने उतरने से मना कर दिया तो वह अपने दोस्तों को फोन करने लगा। मैंने तुरंत ऐप पर एमरजेंसी अलार्म का बटन दबाया। जिसके बाद ओला की ओर से एक कर्मचारी ने मुझे तुरंत कार्रवाई का भरोसा दिया। मगर एक घंटा बीतने के बाद भी न तो ओला की ओर से कोई जवाब आया और न ही मेरा फोन लिया। इतना ही नहीं, पुलिस ने भी इस पूरे मामले को बड़ी लापरवाही से लिया। मेरी शिकायत लिखने के बाद ये कहकर निकल गए कि बाकी जगह भी जाना है।”

ओला ने लिखा, “पिछली रात हुई घटना के बाद हमने ड्राइवर को हटा दिया है। ओला, भारत की तरह, धर्मनिरपेक्षता में विश्वास करता है और कभी भी अपने ग्राहकों और ड्राइवर भागीदारों के बीच किसी तरह के भेदभाव की अनुमति नहीं देगा। हम आपके साथ खड़े हैं और इस घटना के लिए माफी मांगते हैं।” घटना के बाद असद के फेसबुक और ट्विटर पर लोगों की काफी कड़ी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं। ट्विटर पर साढ़े सात सौ से ज्यादा प्रतिकियाएं आ चुकी हैं।

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending