ऑफ़बीट
OMG! वैलेंटाइन-डे पर रस्मों-रिवाज के साथ हुई कुत्ते और गधे से शादी
देश भर में जहां प्रेमी जोड़ों ने प्यार के खास दिन वैलेंटाइन-डे को सेलीब्रेट किया तो कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने इसका जमकर विरोध किया। चेन्नई में तो लोगों ने बिल्कुल अजब-गजब अंदाज में वैलेंटाइन-डे को लेकर अपना विरोध जताया। यहां युवाओं के एक ग्रुप ने कुत्ते की शादी गधे से कराकर वैलेंटाइन-डे का विरोध किया।
कुत्ते की शादी गधे से कराने वाले संगठन की पहचान भारत हिन्दू फ्रंट वर्कर्स के रूप में हुई है। उन्होंने वैलेंटाइन-डे का प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराने के लिए कुत्ते और गधे की शादी कराई। संगठन ने एक दिन पहले बुधवार को चेतावनी जारी की थी कि यदि कोई जोड़ा सार्वजनिक स्थान पर वैलेंटाइन डे मनाते पकड़ा गया तो उस जौड़े की फौरन मौके पर ही शादी करा दी जाएगी।
यह घटना चेन्नई के छूलई इलाके की है जहां पहले तो कुत्ते व गधे को पूरे रस्मों-रिवाज के साथ फूलों की माला पहनाई गई और फिर उनके माथे पर हल्दी टीका लगाया गया। हालांकि इसी दौरान वहां पुलिस पहुंच गई और उसने इन प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।
वहीं अहमदाबाद में वैलेंटाइन डे के मौके पर साबरमती फ्रंट के किनारे एक कपल को बजरंग दल के सदस्यों ने नुकसान पहुंचाया, जिन्हें बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बजरंग दल के सदस्य हाथ में डंडे लेकर साबरमती फ्रंट के पास पहुंचे और उन्होंने वहां घूम रहे जोड़ों से दुर्व्यवहार किया।
ऑफ़बीट
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।
क्या है पूरा मामला?
एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।
परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।
जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।
-
लाइफ स्टाइल20 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल3 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश22 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद3 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद35 mins ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
ऑफ़बीट1 day ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद