Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

OMG! 37,000 फीट की ऊंचाई पर आई पायलट को नींद, भूल गए विमान उतारना

Published

on

Loading

खार्तूम। सोचिए, आप प्लेन से जा रहे हों और पायलट विमान उतारना ही भूल जाय तो क्या होगा? निश्चित रूप से यात्रियों की जान हलक में अटक जाएगी। ऐसा ही हुआ जब सूडान की राजधानी खार्तूम से इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा के लिए उड़ान भरते समय इथियोपियन एयरलाइंस के दो पायलटस् 37,000 फीट की ऊंचाई पर सो गए और प्लेन को लैंड कराना ही भूल गए।

एविएशन हेराल्ड के अनुसार, सोमवार को हुई इस घटना में एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने अलर्ट जारी किया फ्लाइट ET343 जब हवाई अड्डे के पास पहुंची, लेकिन उतरना शुरू नहीं किया, इस दौरान पायलट सो गए। बोइंग 737 के ऑटोपायलट सिस्टम ने विमान को 37,000 फीट पर मंडराते हुए रखा।

एटीसी ने कई बार पायलटों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। जब विमान उस रनवे से ऊपर चला गया जहां उसे उतरना था, ऑटोपायलट डिस्कनेक्ट हो गया। एविएशन हेराल्ड के अनुसार, इससे एक अलार्म बज उठा, जिसने पायलटों को जगा दिया।

इसके बाद उन्होंने 25 मिनट बाद रनवे पर उतरने के लिए विमान को इधर-उधर घुमाया। गनीमत रही कि इन सब के बीच किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ और विमान सुरक्षित उतर गया। विमान अपनी अगली उड़ान के लिए प्रस्थान करने से पहले लगभग 2.5 घंटे तक जमीन पर रहा।

इस साल की शुरुआत में इसी तरह की घटना न्यूयॉर्क से रोम जा रहे एक विमान में भी हुई थी। तब पायलटस् के सोने के कारण विमान ज़मीन से 38,000 फीट की ऊँचाई पर मंडराता रह गया था।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर के कुएं से निकली माता पार्वती की खंडित मूर्ति

Published

on

Loading

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला रहे प्रशासन को बीते दिनों करीब 46 साल से बंद पड़ा मंदिर मिला था। यह मंदिर उसी इलाके में है, जहां हिंसा हुई थी और लंबे समय से बंद था। इस हिंदू मंदिर में पहले महादेव की मूर्ति निकली।

उसके बाद मंदिर के प्रांगण में स्थित कुएं की खुदाई की गई। इसके बाद इस मंदिर से मां पार्वती की खंडित प्रतिमा बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस ने इस प्रतिमा को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। हालातों को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

बता दें कि संभल के नखासा थाना इलाके के मोहल्ला ख़ग्गू सराय में स्थित शिव मंदिर के कपाट खुलने के बाद खुद पुलिसकर्मियों ने मूर्तियों की सफाई की थी। इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा आसमान गूंज उठा था। 46 साल बाद खुले मंदिर में पूजा शुरू कर दी गई है। आज भी बड़ी संख्या में भक्त जलाभिषेक करने पहुंचे थे।

ये शिव मंदिर सपा सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित है। इस शिव मंदिर पर प्राचीन महादेव मंदिर लिख दिया गया है और मंदिर परिसर में मिले कुएं की खुदाई भी की जा रही है।

बताया जा रहा है कि प्रशासन अब इस मंदिर की कार्बन डेटिंग कराएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने भस्म शंकर मंदिर, शिवलिंग और वहां मिले कुएं की कार्बन डेटिंग कराने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को एक पत्र लिखा है. इस जांच के जरिए प्रशासन इस बात की जानकारी प्राप्त करेगा कि ये मंदिर और इसकी मूर्ति कितनी पुरानी हैं.

Continue Reading

Trending