मुख्य समाचार
विश्व स्वास्थ्य दिवस : बीमारियां आपसे दूर भागेंगी, खाएं सुपरफूड
बढ़ते शहरीकरण व स्वस्थ रहने की आदत ने लोगों को अपने भोजन में कई तरह के प्रयोग करने की वजह दे दी है। इसका नतीजा यह हुआ है कि बाज़ार में अोट्स, इंस्टेंट (जल्द तैयार हो जाने वाला) सैलेड और वेजीटेबल सूप जैसे उत्पादों की बिक्री बढ़ गई है। लेकिन इन उत्पादों के अलावा हम अपने घर पर बनाए जाने वाले परंपरागत नाश्ते को भी सेहतमंद बना सकते हैं। आज विश्व स्वास्थ्य दिवस ( #WorldHealthDay ) पर आप स्वस्थ रहें, इसके पढ़िए यह खास रिपोर्ट।
बनारस में रहने वाली न्यूट्रीशन कंसल्टेंट संगीता खन्ना पिछले 10 वर्षों से स्वास्थ्यवर्धक पकवानों के बारें में लोगों को जागरूक कर रही हैं। सेहतमंद रहने के लिए कौन-कौन से पकवान खाएं, इसके लिए संगीता ‘हेल्थफूडदेशीविदेशी’ और ‘बनारस का खाना’ नाम के दो वेबसाइट भी चला रही हैं। संगीता ने इन पकवानों को सुपरफूड का नाम दिया है। उनकी वेबसाइट को पसंद करने वाले सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बड़ी तादात में हैं।
डायबिटीज़ और दिल की बीमारियों को दूर रखेगा सुपरफूड
देशी पकवानों से सेहतमंद रहने के तरीके के बारे में संगीता बताती हैं,” भारतीय पकवानों में आयुर्वेदिक और मैक्रोबायोटिक तरीकों को अपनाकर स्वास्थ्यवर्धक खाना बनाया जा सकता है। नॉर्मल रेसिपीज़ और सुपरफूड में अंतर बस इतना है कि सुपरफूड में इस्तेमाल किए जाने वाली सामग्री उचित मात्रा में होती है।” वो आगे बताती हैं कि हेल्थफूडदेशीविदेशी में मैंने शुगर और हार्ट प्रॉब्लम को कम करने वाले ऐसे कई सुपर फूड बनाने की विधि समझाई है।
संगीता खन्ना से सुपरफूड बनाने का ढंग और बनारस के खास पकवान तैयार करने की विधि जानने के लिए कनाडा, अॉस्ट्रेलिया और अमेरिका जैसे देशों में रहने वाले लोगों के अलावा बड़े भारतीय होटल उनकी वेबसाइट में दिए गए खाना पकाने के तरीकों को पसंद कर रहे हैं।
खजूर और मशरूम बनाएंगे दिल को मजबूत
दिल की बीमारियों को दूर करने के लिए मशरूम व खजूर को बहुत फायदेमंद माना गया है, इसलिए आप हेल्थफूडदेशीविदेशी में स्वादिष्ट मशरूम सूप और खजूर का बिस्कुट जैसा हल्का नाश्ता बनाना सीख सकते हैं। इसके अलावा आप कद्दू, गाजर और टमाटर जैसी सब्जियों को मिलाकर पास्ता जैसा हेल्दी नाश्ना भी तैयार कर सकते हैं, जो दिल को मजबूत रखेगा।
काली गाजर का सूप और आंवला-कड़ी पत्ते की चटनी रखेगी सेहतमंद
संगीता की वेबसाइट हेल्थफूडदेशीविदेशी में शरीर की रोग प्रर्तिरोधक क्षमता बढ़ाने व हेल्दी डाइट के लिए काली गाजर का सूप और आंवला-कड़ी पत्ते की चटनी जैसे कई पकवान बनाने के तरीके बताए गए हैं। ऐसे ही ग्लूटन मुक्त भोजन और शुगर कंट्रोल करने वाले सुपरफूड बनाना भी आप हेल्थफूडदेशीविदेशी से सीख सकते हैं।
आज दुनिया भर में रहने वाले लोग संगीता की वेबसाइट पर जाकर सेहतमंद रहने के पकवान (सुपरफूड) बनाना सीख रहे हैं और उनसे मिलने वाले फायदों के बारे में संगीता को बता रहे हैं। अगर आप भी सेहतमंद रहना का फंडा खोज रहे हैं, तो एक बार हेल्थफूडदेशीविदेशी पर ज़रूर जाएं और हमें बताइए कि अपको कौन सा सुपरफूड सबसे ज़्यादा पसंद आया।
नेशनल
जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली
जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.
घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.
सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.
मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
-
आध्यात्म16 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म16 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
मनोरंजन13 hours ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दीपों से दिव्य और भावनाओं से भव्य अयोध्या ने बनाया नया रिकॉर्ड
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दीपोत्सव के दीप केवल दीये नहीं, सनातन धर्म का विश्वास है : योगी आदित्यनाथ