Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

एक समय में रेलवे स्टेशन से अजमेर शरीफ तक तांगा चलाते थे आसाराम

Published

on

Loading

आध्यात्मिक गुरू कहलाने से पहले आसाराम अपनी जवानी में आसुमल सिंधी के नाम से जाने जाते थे। उस समय आसु अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए तांगा चलाया करते थे। वह रेलवे स्टेशन से दरगाह शरीफ के बीच आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को अपने तांगे से ढोया करते थे। उनके साथ उस समय तांगा चलाने वाले लोग बताया करते हैं कि आसाराम ने दो साल तक तांगा चलाया। तब उन्हें देखकर किसी को नहीं लगता था कि यह शख्स आगे चलकर इतना रसूखदार बन जाएगा।

आसुमल सिंधी अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए तांगा चलाया करते थे

तांगा स्टैंड के बाकी लोग आसाराम की किस्मत पर हैरान हैं और बताते हैं कि जब आसाराम धर्मगुरू के रूप में मशहूर हुए तो हमें बहुत हैरानी हुई। भारत में आसराम की कहानी बंटवारे के समय शुरू हुई जब वह 7 बरस की उम्र में पाकिस्तान के सिंध इलाके से भारत आए। आसुमल का परिवार पहले गुजरात में बस गया। उसके बाद 1963 में एक रिश्तेदार के बुलाने पर वे लोग अजमेर आ गए। मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, वरिष्ठ वकील चरनजीत सिंह ओबेरॉय ने बताते हैं कि आसुमल के पिता परिवार समेत अजमेर के खारी कुई इलाके में रहने लगे। आसुमल बचपन से ही मेहनती थे और मेहनत, मजदूरी करके परिवार की मदद करने लगे।

तांगा स्टैंड के बाकी लोग आसाराम की किस्मत पर हैरान हैं

नेशनल

जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली

Published

on

Loading

जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.

घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.

सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.

मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

Continue Reading

Trending